विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी, लॉकडाउन के चलते पाकिस्तान में फंसे 748 भारतीयों की वापसी शनिवार तक होगी पूरी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 26, 2020

नयी दिल्ली। विदेश मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 लॉकडाउन के चलते पाकिस्तान में फंसे भारतीयों की वापसी अटारी एकीकृत जांच चौकी (आईसीपी) के माध्यम से आज से शुरू हो गई और यह शनिवार तक पूरी हो जाएगी। मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि भारतीय नागरिकों की वापसी राज्य सरकारों और इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग के समन्वय से की जा रही है। 

इसे भी पढ़ें: पाक विदेश मंत्रालय ने कहा- भारत के साथ तनाव बढ़ाने के पक्ष में नहीं

श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘आईसीपी अटारी से भारतीय नागरिकों की वापसी आज शुरू हो गई है और इसके कल तथा परसों जारी रहने की उम्मीद है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘असल में, 748 नागरिकों ने पाकिस्तान से वापसी के लिए पंजीकरण किया है और हम राज्य सरकारों तथा भारतीय उच्चायोग के समन्वय से उनकी वापसी सुनिश्चित कर रहे हैं।

प्रमुख खबरें

Travel Tips: हनीमून का बना रहे हैं प्लान तो भूलकर भी न जाएं ये जगह, धूप और पसीने से खराब हो जाएगी हालत

Pakistan : सुरक्षाबलों ने तहरीक-ए-तालिबान के दो आतंकवादियों को मार गिराया

मतदान प्रतिशत बढ़ने पर Mamata ने जताई चिंता, EVM की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए

Odisha के मुख्यमंत्री पटनायक ने चुनावी हलफनामे में 71 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की