जानिए कौन है रवि अग्रवाल जो होंगे ‘फॉरेन पालिसी’ पत्रिका के प्रधान संपादक

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 25, 2020

वाशिंगटन। वैश्विक मुद्दों पर अमेरिका की प्रख्यात पत्रिका ‘फॉरेन पालिसी’ ने रवि अग्रवाल को प्रधान संपादक नियुक्त किया है। अग्रवाल, पत्रिका के प्रबंध संपादक के पद पर कार्यरत थे और अब उन्हें पदोन्नत किया गया है। पूर्व प्रधान संपादक जोनाथन टेपरमैन को पत्रिका का ‘एडिटर-एट-लार्ज’ बनाया गया है। मंगलवार को एक मीडिया विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि टेपरमैन, पत्रिका के वेब पोर्टल पर नियमित योगदान देते रहेंगे और पॉडकास्ट इत्यादि डिजिटल माध्यम से संवाद जारी रखेंगे।

इसे भी पढ़ें: अमेरिकी प्रेसिडेंट इलेक्ट जो बाइडेन ने की राष्ट्रीय सुरक्षा दल की घोषणा

फॉरेन पालिसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ऐन मेकडेनियल ने कहा, “रवि अग्रवाल, वैश्विक परिदृश्य के अपने ज्ञान और अच्छे लेखों से पत्रिका के उत्थान में योगदान देंगे। उनके प्रयास से फॉरेन पालिसी पत्रिका अपने छठे दशक में प्रगति की ओर अग्रसर होगी।” फॉरेन पालिसी से अप्रैल 2018 में जुड़ने से पहले, अग्रवाल ने सीएनएन में 11 साल से ज्यादा समय तक काम किया था। अग्रवाल ने सीएनएन के नयी दिल्ली ब्यूरो चीफ और संवाददाता के तौर पर भी काम किया है। उन्हें कई पुरस्कार मिल चुके हैं और उन्होंने एक पुस्तक भी लिखी है।

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील