विदेश सचिव मिस्री ने यूएई के मंत्री से द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 11, 2025

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अंतरराष्ट्रीय सहयोग राज्य मंत्री से मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करने के साथ ही भविष्य में साझेदारी के क्षेत्रों पर चर्चा की।

यूएई में भारतीय दूतावास ने ‘एक्स’ पर कहा कि मिस्री ने सोमवार को यूएई के अंतरराष्ट्रीय सहयोग राज्य मंत्री रीम अल हाशिमी से मुलाकात की। दोनों ने ‘बढ़ती और विस्तार लेती भारत-यूएई व्यापक रणनीतिक साझेदारी की वर्ष के बीच में समीक्षा’ के लिए मुलाकात की।

इसमें कहा गया, ‘‘उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों का जायजा लिया तथा भविष्य की साझेदारियों पर चर्चा की।’’ इससे पहले मिस्री ने यूएई के मंत्री शेख नाहयान बिन मुबारक अल नाहयान और रक्षा मामलों के अध्यक्ष अली राशिद अल नौइमी के साथ अलग-अलग बैठक की।

प्रमुख खबरें

भारत में परमाणु ऊर्जा क्षेत्र निजी कंपनियों के लिए खुला, संसद से नया कानून पास

Bangladesh: शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद ढाका में हिंसा, भारत-बांग्लादेश रिश्तों पर असर

निफ्टी और सेंसेक्स में चार दिन बाद तेजी, वैश्विक संकेतों से बाजार को सहारा

Adani Group का बड़ा दांव: एयरपोर्ट कारोबार में पांच साल में ₹1 लाख करोड़ निवेश की योजना