फ्री में Instagram और Facebook चलाना भूल ही जाओं, महीने में देने होंगे इतने रुपये!

By दिव्यांशी भदौरिया | Sep 29, 2025

विश्वभर में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम और फेसबुक यूज किया जाता है। आज के समय में सबसे ज्यादा लोग मनोरंजन के लिए इंस्टाग्राम और फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं। इन दोनों एप्स की मदद से लोग नए-नए दोस्तों से जुड़ते हैं। हालांकि, ये प्लेटफॉर्म अभी तक लोग फ्री में यूज करते थे। अब जल्दी ही फेसबुक और इंस्टाग्राम यूज करने पर हर महीने पैसे देने होंगे। जानकारी मुताबिक, यूके में अब फेसबुक और इंस्टाग्राम यूजर्स को एड-फ्री वर्जन को विकल्प दिया जा रहा है। हाल ही में मेटा ने अनाउंस किया है कि जो लोग सोशल मीडिया पर स्क्रॉलिंग के दौरान विज्ञापनों से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो हर महीने  £3.99 (करीब ₹400) चुकाकर इसका फायदा उठा सकते हैं।


लॉन्च किया एड फ्री वर्जन


मेटा ने यूके में फेसबुक और इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए एड-फ्री सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च कर दिया है। जो लोग इंस्टा और फेसबुक पर आने वाले विज्ञापनों से परेशान हैं, तो उन्हें हर महीने लगभग 400 रुपये का भुगतान करना होगा। आपको बता दें कि, सब्सक्रिप्शन प्लान के तहत वेब यूजर्स को 2.99 यूरो और मोबाइल यूजर्स के लिए 3.99 यूरो की राशि चुकानी होगी। यदि आपका अकाउंट लिंक्ड हैं तो सिर्फ एक ही सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा। 


दरअसल, मेटा ने यह फैसला बढ़ते रेगुलेटरी दबाव के चलते लिया है। क्योंकि कंपनी पर आरोप था कि मेटा यूजर्स का डेटा विज्ञापनों के लिए इस्तेमाल करते हैं। इतना ही नहीं, यूरोपियन यूनियन ने पहले ही मेटा पर 200 मिलियन यूरो का जुर्माना लगाया था। इसके साथ ही यूके का ICO ने इस फैसला का समर्थन किया है। ICO ने कहा कि यह बदलाव यूजर्स को कंट्रोल देता है। अब ये उनकी मर्जी है कि एड्स के साथ मुफ्त स्क्रॉलिंग चाहिए या एड-फ्री सब्सक्रिप्शन। अब यह कहा जा कि दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में डेटा प्राइवेसी और डिजिटल नियम अलग-अलग हैं। हालांकि, अब हर महीने बिना पाउंड खर्च किए भी विज्ञापन का मजा ले सकते हैं।

प्रमुख खबरें

Prabhasakshi NewsRoom: Bondi Beach Terror Attack को लेकर आपस में भिड़े Australia और Israel के PM

Health Tips: सुपरहेल्दी नारियल पानी इन लोगों के लिए बन सकता है खतरा, सेहत संबंधी हो सकती हैं समस्याएं

Health Tips: सुपरहेल्दी नारियल पानी इन लोगों के लिए बन सकता है खतरा, सेहत संबंधी हो सकती हैं समस्याएं

Dehradun के सेलाकुई औद्योगिक क्षेत्र में इत्र कारखाना आग में जलकर राख