सोनीपत लोकसभा सीट के निर्दलीय प्रत्याशी पर हुआ था हमला, जांच टीम गठित

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 10, 2019

सोनीपत। हरियाणा की सोनीपत लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार सतीश राज देशवाल पर हुए जानलेवा हमले के मामले में एक जांच टीम का गठन किया गया है। सिटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप के नेतृत्व में जांच टीम का गठन किया गया है। थाना प्रभारी संदीप ने बताया कि बृहस्पतिवार की सुबह पांच बजे दो अज्ञात नकाबपोश हमलावरों ने देशवाल के घर की दीवार पर सीढ़ी लगाकर खिड़की से देशवाल पर गोलीबारी की। घटना के समय देशवाल पहली मंजिल पर बने कमरे में सोए हुए थे और गोलियां चलने की आवाज सुनकर उनकी नींद खुली। इसके बाद उन्होंने कमरे से भागकर अपनी जान बचाई।

इसे भी पढ़ें: हरियाणा के चुनावी प्रचार में देओल फैमिली का दिखा जलवा, लोगों की जुटी भारी भीड़

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कुछ कारतूस बरामद किये। उन्होंने बताया कि इस मामले में जांच की जा रही है। हालांकि अभी हमलावरों को पकड़ा नहीं जा सका है। देशवाल सोनीपत सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे है और उन्होंने बड़ौता गांव के निकट अपना कार्यालय बना रखा है। बुधवार को चुनाव प्रचार खत्म करने के बाद रात के समय देशवाल इसी कार्यालय में आकर सो गये थे। कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे में दो हमलावर भागते नजर आ रहे हैं।

प्रमुख खबरें

Health Tips: बच्चों में दिख रहे ये लक्षण तो हो जाएं सतर्क, हो सकता है ल्यूकेमिया का संकेत

आप को यकीन है कि शीर्ष अदालत केजरीवाल को लोकसभा चुनाव में प्रचार करने की अनुमति देगी:भारद्वाज

America: बाइडन ने प्यूर्टो रिको में डेमोक्रेटिक पार्टी का प्राइमरी चुनाव जीता

International Dance Day: हर साल 29 अप्रैल को मनाया जाता है इंटरनेशनल डांस डे, जानिए कैसे हुई इसकी शुरूआत