पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान बैरी जरमन का निधन, 1959 में किया था टेस्ट डेब्यू

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 18, 2020

एडीलेड। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट विकेटकीपर और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के पूर्व मैच रेफरी बैरी जरमन का निधन हो गया है। वह 84 साल के थे। दक्षिण ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट संघ ने बताया कि जरमन का शनिवार को निधन हो गया। उन्होंने अधिक जानकारी नहीं दी। जरमन ने 1959 में टेस्ट पदार्पण किया था और 1968 में एशेज श्रृंखला में इंग्लैंड दौरे पर नियमित कप्तान बिल लौरी के चोटिल होने पर एक मैच में कप्तानी का जिम्मा भी उठाया था।

इसे भी पढ़ें: BCCI के साथ विवाद में DCHL के पक्ष में फैसला, 4800 करोड़ रुपये देने का निर्देश

उन्होंने 19 टेस्ट में 14.81 की औसत से 400 रन बनाये थे जिसमें दो अर्धशतक शामिल है। दक्षिण ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट संघ के अध्यक्ष एंड्रयू सिंक्लेयर ने कहा, ‘‘ बैरी दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त नामों में से एक थे। वह एक महान खिलाड़ी और सज्जन व्यक्ति थे। वह काफी हंसमुख थे। उनके परिवार में पत्नी और चार बच्चे हैं।

प्रमुख खबरें

Shah ने BJP और उसके छद्म सहयोगियों को नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने का निर्देश दिया: Omar

विपक्षी दलों के नेताओं को जेल भेजने में Congress अव्वल : Chief Minister Mohan Yadav

Manoj Tiwari ने मुझ पर हमला कराया क्योंकि लोग अब उन्हें स्वीकार नहीं कर रहे हैं: Kanhaiya

Shakti Yojana से Metro को नुकसान होने संबंधी प्रधानमंत्री की टिप्पणी से हैरान हूं: Shivkumar