BCCI के साथ विवाद में DCHL के पक्ष में फैसला, 4800 करोड़ रुपये देने का निर्देश

bcci deccan

बीसीसीआई को डीसीएचएल को 4,800 करोड़ रुपये का भुगतान करने को कहा है। डीसीएचएल के एक वकील ने यह जानकारी दी। मध्यस्थ ने फ्रेंचाइज को बर्खास्त करने के फैसले को गैरकानूनी ठहराया। बीसीसीआई ने 2008 में आईपीएल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट की रूपरेखा बनाई थी। उस समय डीसीएचएल को डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद के लिए सफल बोलीदाता घोषित किया गया था।

मुंबई। एक पंचाट या मध्यस्थता अदालत ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के साथ विवाद में डेक्कन क्रॉनिकल्स होल्डिंग्स लि. (डीसीएचएल)के पक्ष में फैसला देते हुये बीसीसीआई को डीसीएचएल को 4,800 करोड़ रुपये का भुगतान करने को कहा है। यह मध्यस्थता फैसला कंपनी की इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)फ्रेंचाइज टीम को बर्खास्त करने से संबंधित मामले में आया है। डीसीएचएल के एक वकील ने यह जानकारी दी। मध्यस्थ ने फ्रेंचाइज को बर्खास्त करने के फैसले को गैरकानूनी ठहराया। बीसीसीआई ने 2008 में आईपीएल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट की रूपरेखा बनाई थी। उस समय डीसीएचएल को डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद के लिए सफल बोलीदाता घोषित किया गया था।

इसे भी पढ़ें: बेन स्टोक्स और डोम सिबले की शतकीय पारी से मजबूत स्थिति में इंग्लैंड, वेस्टइंडीज की बढ़ी मुश्किलें

डेक्कर चार्जर्स और बीसीसीआई के बीच इस बारे में दस साल का करार हुआ।वकील ने बताया कि 11 अगस्त, 2012 को बीसीसीआई ने डीसीएचएल की फ्रेंचाइज रद्द करने के लिये कारण बताओ नोटिस दिया। नोटिस का जवाब देने के 30 दिन का समय पूरा होने से एक दिन पहले फ्रेंचाइज को रद्द करने की पुष्टि कर दी गई। इसके बाद डीसीएचएल बंबई उच्च न्यायालय गई। न्यायालय ने सितंबर, 2012 को उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश सी के ठक्कर को इस मामले का फैसला करने के लिये एकल मध्यस्थ नियुक्त किया। मध्यस्थ ने शुक्रवार को इस फ्रेंचाइज रद्द करने के फैसले को गैरकानूनी करार देते हुए डीसीएचएल को 630 करोड़ रुपये की क्षतिपूर्ति और 4,160 करोड़ रुपये के मुआवजा का भुगतान किये जाने का निर्देश दिया। बहरहाल, बीसीसीआई मध्यस्थ के निर्णय को बंबई उच्च न्यायालय में चुनौती दे सकता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़