मुख्यमंत्री ने जो कहा उसमें कुछ नया है? Nitish Kumar के बयान पर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम Tejashwi Yadav ने किया पलटवार

By एकता | Apr 07, 2024

बिहार के नवादा में रविवार को एनडीए गठबंधन की एक चुनावी जनसभा हुई, जिसमें सीएम नीतीश कुमार और पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधा। सीएम नीतीश ने लालू-राबड़ी पर निशाना साधते हुए लोगों को 'जंगलराज' की याद दिलाई। इतना ही नहीं अपने भाषण में नीतीश ने कब्रिस्तानों की घेराबंदी का भी जिक्र किया। बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा, 'कुछ दिन के लिए लोग मेरे साथ आए। एक बार हम गलती से उसको कुछ दिन के लिए लाए। अब वह सब जगह घूम-घूमकर कहा रहा है कि सारा काम हम किए। हम आपको भरोसा दिलाते है कि हम अब कहीं नहीं जाएंगे।'

 

इसे भी पढ़ें: Nawada में लालू-राबड़ी शासनकाल में 'जंगलराज' की CM Nitish Kumar ने लोगों को दिलाई याद, कब्रिस्तानों की घेराबंदी का भी किया जिक्र


बिहार सीएम नीतीश कुमार के बयान पर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव ने पलटवार किया है। तेजस्वी ने कहा, 'मुख्यमंत्री ने जो कहा उसमें कुछ नया है? जब वह हमारे साथ थे तो उन्होंने बीजेपी के बारे में कई बातें कही थीं। उन्होंने कहा था कि वह मर जाएंगे लेकिन बीजेपी के साथ नहीं जाऊंगा। प्रधानमंत्री और बीजेपी के लोग डरे हुए हैं, अगर चुनाव जीत चुके हैं तो बिहार में क्यों घूम रहे हैं, प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, 'आज मैंने भ्रष्टाचार पर ट्वीट किया है, उम्मीद करता हूं। प्रधानमंत्री कम से कम भ्रष्टाचार पर अपने विचार व्यक्त करेंगे।'


प्रमुख खबरें

Jet Airways के फाउंडर Naresh Goyal पर टूटा दुखों का पहाड़, कैंसर से जूझ रही पत्नी का हुआ निधन

Vicky Kaushal Birthday: चॉल में बीता बचपन फिर बॉलीवुड में ऐसे बनाया अपना मुकाम, विक्की कौशल आज मना रहे 36वां जन्मदिन

Air India Express ने ड्यूटी निर्धारण कार्यक्रम की समस्या के कारण कुछ उड़ानें रद्द की

SAIL कर्मचारियों को निर्दिष्ट कार्यस्थल से बाहर से भी काम करने की सुविधा देगी