बसपा के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव केके सचान समाजवादी पार्टी में शामिल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 19, 2020

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव के.के. सचान एवं पूर्व विधायक मिथलेश कटियार ने सोमवार को समाजवादी पार्टी (सपा) का दामन थाम लिया। सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि बसपा के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव और पार्टी प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके सचान तथा कानपुर देहात के राजपुर (सिकन्दरा) क्षेत्र की पूर्व विधायक मिथिलेश कटियार ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में आस्था जताते हुए बसपा छोड़कर सपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। उन्होंने बताया कि भदोही जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष राजेश सोनकर भी सपरिवार समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं। चौधरी ने बताया कि सचान और मिथिलेश समेत सपा में शामिल हुए सभी लोगों ने अखिलेश से मिलकर भरोसा दिलाया कि वे वर्ष 2022 में राज्य में सपा की सरकार बनाने के लिए अपने सभी समर्थकों के साथ पूरी निष्ठा से काम करेंगे। सपा अध्यक्ष ने उम्मीद जताई कि बसपा के बड़े नेता रहे सचान तथा पार्टी में शामिल हुए अन्य लोगों के आने से समाजवादी पार्टी को मजबूती मिलेगी।

प्रमुख खबरें

Hardeep Nijjar Killing | कनाडाई सिख सांसद Jagmeet Sing का दावा, भारत सरकार ने निज्जर को मारने के लिए हत्यारों को भाड़े पर लिया

Rohith Vemula Case | रोहित वेमुला क्लोजर रिपोर्ट के बाद, तेलंगाना के शीर्ष पुलिस अधिकारी ने कहा- जांच फिर से शुरू की जाएगी

Elvish Yadav In Trouble Again | एल्विश यादव फिर मुश्किल में फंसे, ईडी ने उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया

Kolkata के पास कपड़ा फैक्टरी में लगी आग, दमकल की गाड़ियों मौके पर पहुंची