तेलंगाना के मुख्यमंत्री का ओएसडी बताकर ठगी करने के आरोप में पूर्व क्रिकेटर गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 23, 2025

आंध्र प्रदेश के एक पूर्व रणजी क्रिकेटर को तेलंगाना के मुख्यमंत्री का निजी सचिव और विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) बताने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। हैदराबाद पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि हैदराबाद साइबर अपराध पुलिस ने आरोपी बी नागराजू (32) को आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले से गिरफ्तार किया है, जिसने फर्जी ईमेल आईडी बनाई और वित्तीय सहायता प्राप्त करने के प्रयास में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के ओएसडी के रूप में खुद को पेश करते हुए विभिन्न व्यापारियों को धोखाधड़ी वाले ईमेल भेजे।

इसमें कहा गया है कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के ओएसडी की शिकायत के आधार पर आईटी अधिनियम की संबंधित धाराओं और बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था।

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची