भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग की बहन ने थामा AAP का दामन, बोलीं- निभाऊंगी अपनी जिम्मेदारी

By अनुराग गुप्ता | Dec 31, 2021

नयी दिल्ली। भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की बहन अंजू सहवाग ने आम आदमी पार्टी (आप) का दामन थाम लिया है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पंकज गुप्ता और विधायक सोमनाथ भारती की मौजूदगी में अंजू सहवाग ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। आपको बता दें कि वीरेंद्र सहवाग की बहन कांग्रेस की टिकट पर साउथ दिल्ली के मदनगीर इलाके से पार्षदी का चुनाव लड़ चुकी हैं। इतना ही नहीं उन्होंने इस चुनाव में जीत भी हासिल की थी। इसके बाद अब उन्होंने अरविंद केजरीवाल से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी में शामिल होने का मन बनाया है। 

इसे भी पढ़ें: AAP ने उम्मीदवारों की एक लिस्ट और की जारी, अमृतसर पूर्व से जीवनजीत कौर को बनाया उम्मीदवार 

आम आदमी पार्टी की दिल्ली इकाई ने ट्वीट किया कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग जी की बहन अंजू सहवाग जी आज अरविंद केजरीवाल सरकार की जनहित योजनाओं से प्रेरित होकर आम आदमी पार्टी में शामिल हुई। AAP राष्ट्रीय महासचिव पंकज गुप्ता और विधायक सोमनाथ भारती ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई।

इसे भी पढ़ें: Goa Politics। गोवा के चुनावी दंगल में कौन-सी पार्टी का होगा मंगल

अंजू सहवाग ने कहा कि मैं अपनी तरफ से सभी को यह आश्वासन दे सकती हूं कि जो भी जिम्मेदारी मुझे दी जाएगी, उसे मैं पूरी शिद्दत के साथ निभाऊंगी। उन्होंने कहा कि पार्टी की तरफ से जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, उसे अपनी पूरी ताकत के साथ अपना योगदान देते हुए निभाऊंगी।

प्रमुख खबरें

पूरे देश में 15 सीट भी नहीं जीत सकती TMC, कृष्णानगर में बोले पीएम मोदी- कोई सरकार बना सकता है, तो वो सिर्फ NDA है

Amethi: किशोरी लाल शर्मा ने दाखिल किया नामांकन, बोले- मेरे दिल में है अमेठी की जनता, स्मृति ईरानी से है मुकाबला

Maharashtra Helicopter Crash: शिवसेना...नेता के लिए आया हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश

एक बार फिर जीता MS Dhoni ने दिल, धर्मशाला जानें से पहले मनाया पर्सनल बॉडीगार्ड का जन्मदिन- Video