Odisha के पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष को 19 साल बाद बदमाशों द्वारा छीना गया सोना वापस मिला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 06, 2024

ओडिशा विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष राम चंद्र पांडा को सोमवार को करीब दो दशक पहले महाराष्ट्र में उनकी पत्नी से छीना गया सोना वापस मिल गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

कुर्दुवाड़ी रेलवे स्टेशन के दो सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) कर्मी बीजू जनता दल (बीजद) नेता के बेरहामपुर आवास पर गए और उन्हें 1.6 ग्राम सोना उन्हें सौंप दिया, जिसकी कीमत 10000 रुपये है।

चलती ट्रेन में 19 साल पहले पांडा की पत्नी का मंगलसूत्र छीन लिया गया था। यह घटना 20 दिसंबर 2005 को सोलापुर और पुणे के बीच हुई थी, जब पांडा और उनकी पत्नी सुषमा भुवनेश्वर-मुंबई कोणार्क एक्सप्रेस में सवार होकर पुणे जा रहे थे।

न्होंने महाराष्ट्र में रेलवे पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि जब ट्रेन धीरे चल रही थी, उस दौरान उनकी पत्नी का मंगलसूत्र ट्रेन के अंदर कुछ बदमाशों ने छीन लिया था। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने सात मार्च 2006 को उनका बयान दर्ज किया था और जांच शुरू की थी।

प्रमुख खबरें

साल का अंतिम दिन: 31 दिसंबर को इन राज्यों में बैंक बंद, न्यू ईयर पर भी लंबी छुट्टियां, पूरी लिस्ट यहां पर है

Tamil Nadu: AIADMK का आरोप, राज्य में नशे की लत फैलने से बिगड़ रही कानून-व्यवस्था

Michael Vaughan ने ख्वाजा से कहा: अपनी शर्तों पर सिडनी में Ashes Test से लो संन्यास!

नए साल के जश्न की तैयारी में दुनिया, इधर भारत ने बैक-टू-बैक दो प्रलय मिसाइल दाग दी, दुश्मन के खेमे में मची खलबली