भ्रष्टाचार मामले में दोषी करार सूडान के पूर्व राष्ट्रपति को सौंपा जाएगा अंतरराष्ट्रीय अदालत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 12, 2020

काहिरा। सूडान के एक शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि देश की अंतरिम सरकार और विद्रोही समूह पूर्व राष्ट्रपति उमर-अल-बशीर को दाफूर में हुए नसंहार सहित युद्ध अपराधों के आरोपों की सुनवाई के लिए अंतरराष्ट्रीय अदालत (आईसीसी) को सौंपने को सहमत हो गए हैं।

इसे भी पढ़ें: सूडान में सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त, चार बच्चों समेत 18 लोगों की मौत

 

पिछले साल देश में बड़े पैमान पर हो रहे प्रदर्शनों के बीच सेना ने बशीर का तख्ता पलट दिया था। दारफूर संघर्ष से संबंधित मानवता के खिलाफ अपराधों और नरसंहार के आरोपों को लेकर आईसीसी को उनकी तलाश है। अप्रैल में सत्ता से बेदखल करने के बाद से बशीर भ्रष्टाचार और प्रदर्शकारियों की हत्या के आरोप में सूडान की राजधानी खार्तूम की जेल में हैं।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका ने दक्षिण सूडान के दो मंत्रियों पर लगाए प्रतिबंध

संप्रभु परिषद के सदस्य और एक सरकारी वार्ताकार हसन अल तैशी ने बताया कि परिषद दारफूर में विद्रोही समूहों के साथ इस बात पर सहमति बन गई है कि आईसीसी द्वारा वांछित लोगों को उसे सौंप दिया जाए, ताकि वे हेग में मुकदमें का सामना करें। हालांकि, उन्होंने बशीर के नाम का उल्लेख नहीं किया। 

 

 

 

 

प्रमुख खबरें

ICC Test Team Rankings: भारत से छिन गया नंबर 1 टेस्ट टीम का ताज, अब ऑस्ट्रेलियाई टीम टॉप पर काबिज

क्या थायराइड की वजह से आपका भी वजन तेजी से बढ़ रहा है? इस तरह से करें कंट्रोल

आर्थिक क्षेत्र में नित नए विश्व रिकार्ड बनाता भारत

Mumbai : मतदान के दिन मेट्रो की दो लाइन पर किराए में 10 प्रतिशत की छूट