ठाणे के पूर्व शैक्षणिक काउंसलर पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 01, 2025

महाराष्ट्र के ठाणे शहर में एक शैक्षणिक संस्थान के पूर्व अकादमिक काउंसलर के खिलाफ छात्रों को धोखा देने और उनकी जानकारी का दुरुपयोग करके फर्जी तरीके से पैसे वसूलने के आरोप में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है।

अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि विश्लेषिकी और प्रौद्योगिकी में छात्रों को प्रशिक्षण देने वाले इस संस्थान में आरोपी ने इस साल जुलाई में काम पर आना बंद कर दिया था।

नौपाड़ा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया, आरोपी ने संस्थान में कार्यरत न होने के बावजूद छात्रों से संपर्क करना जारी रखा और खुद को संस्थान का कर्मचारी बताकर गलत तरीके से 48,866 रुपये ऐंठ लिए।

संस्थान को इसकी जानकारी नहीं थी। अधिकारी ने कहा, आरोपी ने छात्रों के डेटा का दुरुपयोग किया और सीधे अपने खाते में उनसे पैसे जमा कराए। उसने छात्रों को यह नहीं बताया कि अब वह संस्थान से जुड़ा नहीं है और विभिन्न बहाने बनाकर उन्हें गुमराह किया।

संस्थान की शिकायत के बाद पुलिस ने शनिवार को काउंसलर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 316(4) (आपराधिक विश्वासघात) और 318(4) (धोखाधड़ी) के तहत मामला दर्ज किया है।

प्रमुख खबरें

Priyanka Gandhi ने UDF पर भरोसा जताने के लिए केरल की जनता को धन्यवाद दिया

Messi के 14 दिसंबर को Mumbai दौरे के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है : पुलिस

इस सर्दी में दिल्ली में पराली जलाने की कोई घटना नहीं हुई: Delhi Chief Minister

Pakistan में ड्रोन के रिहायशी इलाके में गिरने से तीन बच्चों की मौत