लॉबिंग घोटाले को लेकर ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ने तोड़ी चुप्पी, जारी किया 1,800 शब्दों का एक बयान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 12, 2021

लंदन। ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने उन आरोपों को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है, जिसमें उन पर एक वित्तीय सेवा फर्म की तरफ से गलत तरीके से सरकारी अधिकारियों को प्रभावित करने का आरोप लगाया गया है। कैमरन ने कहा कि इस कथित लॉबिंग घोटाले से कई महत्वपूर्ण सबक सीखे जाएंगे। करीब एक महीने पहले ग्रीनसिल कैपिटल के तबाह होने की खबर सामने आने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री कैमरन ने रविवार को 1,800 शब्दों का बयान जारी किया।इसके चलते ब्रिटेन कीएक इस्पात कंपनी में हजारों लोगों की नौकरी पर संकट आ गया था जो कि ग्रीनसिल कैपिटल द्वारा वित्तपोषित थी।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका में ट्रैफिक सिग्नल पर अश्वेत अधिकारी से दुर्व्यवहार, गवर्नर ने समीक्षा का निर्देश दिया

श्रृंखलाबद्ध रपटों में खुलासा किया गया था कि कैमरन ने कोविड-19 के चलते प्रभावित कंपनियों को सहायता प्रदान के एक कार्यक्रम के तहत ग्रीनसिल को सरकारी कर्ज उपलब्ध कराने के लिए राजकोष प्रमुख ऋषि सुनक समेत अन्य सरकारी अधिकारियों को प्रभावित करने के वास्ते उन्हें लिखित संदेश भेजे थे। ग्रीनसिल कैपिटल से अंशकालिक सलाहकार के तौर पर जुड़े रहे कैमरन ने कहा कि कंपनी के लिए किए गए उनके कार्य से किसी नियम-कायदे का उल्लंघन नहीं हुआ। कैमरन ने कहा, इन चीजों से महत्वपूर्ण सबक सीखे जा सकते हैं। पूर्व प्रधानमंत्री के तौर पर, मैं यह स्वीकार करता हूं कि सरकार के साथ संवाद करने के लिए बेहद औपचारिक माध्यम का उपयोग होना चाहिए ताकि गलत व्याख्या का कोई स्थान नहीं रहे। कैमरन मई 2010 से जुलाई 2016 तक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री रहे थे।

प्रमुख खबरें

जापान की सत्तारूढ़ पार्टी को उपचुनाव में तीनों सीटों पर शिकस्त मिलने के आसार

TMKOC | Gurucharan Singh Missing Case | लापता गुरुचरण सिंह जल्द करने वाले थे शादी, आर्थिक तंगी का कर रहे थे सामना, रिपोर्ट

हफ्ते की शुरुआत भारतीय शेयर बाजार के लिए रही शानदार, Sensex 411 अंक उछलकर 74,141 पर पहुँचा

Kerala में एक सहकारी बैंक के दो सुरक्षाकर्मी मृत पाए गए