अफगानिस्तान के एक होटल में तालिबान हमला, चार अफगान सैनिकों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 14, 2019

हेरात (अफगानिस्तान)। अफगानिस्तान के एक होटल में तालिबानी चरमपंथियों के हमले में शनिवार को चार अफगान सैनिकों की मौत हो गई। देश में युद्ध खत्म करने के अमेरिका नीत प्रयासों के बावजूद पूरे अफगानिस्तान में हिंसा जारी है। यह हमला पश्चिमी अफगानिस्तान के बादगिस प्रांत की राजधानी कला-ए-नौ में स्थित एक होटल में हुआ जब हमलावरों ने वाणिज्यिक इलाके को निशाना बनाया जहां यह होटल और कई अन्य दुकानें स्थित हैं।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान और अफगानिस्तान ने पारगमन संधि पर फिर शुरू की बातचीत

 

बादगिस के गवर्नर अब्दुल गफूर मलिकजई ने कहा कि हमारे पास खुफिया जानकारी थी कि आत्मघाती हमलावर कला-ए-नौ पर हमले की साजिश रच रहे हैं। “हमलावरों ने गवर्नर के कार्यालय और पुलिस मुख्यालय के पास एक इमारत पर कब्जा कर लिया।” रक्षा मंत्रालय ने बताया कि तीन हमलावरों की मौत हो गई और दो और को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही बताया कि अफगान सुरक्षा बल के चार कर्मियों की मौत हो गई और आम नागरिकों समेत 20 अन्य घायल हो गए। 

प्रमुख खबरें

Mandi के लिए पारिस्थितिकी-पर्यटन को बढ़ावा देना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता : Vikramaditya Singh

Rajasthan: पुलिस ने ट्रक से 3.50 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ जब्त किया, चालक गिरफ्तार

BJP सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर, 40 फीसदी तक कमीशन लिया जा रहा : Digvijay Singh

Pune luxury car हादसा : आरोपी नाबालिग के पिता और बार के खिलाफ होगा मामला दर्ज