सऊदी अरब में यमन के चार नागरिकों को मौत की सजा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 28, 2019

रियाद। सऊदी अरब ने सुरक्षा गार्ड की हत्या के दोषी पाए गए यमन के चार लोगों को रविवार को मौत की सजा दी। देश के गृह मंत्रालय ने यह जानकारी दी। आधिकारिक सऊदी प्रेस एजेंसी ने मंत्रालय के एक बयान के हवाले से बताया कि इन चारों ने एक कंपनी में बतौर सुरक्षा गार्ड काम करने वाले पाकिस्तानी व्यक्ति से लूट करने के बाद उसकी हत्या कर दी थी।

 

बयान में बताया गया कि उन्हें मक्का में मौत की सजा दी गई। अधिकारियों के मुताबिक इस साल अब तक 20 लोगों को मौत की सजा दी जा चुकी है। अत्यंत रूढ़िवादी राष्ट्र, विश्व में मौत की सजा सुनाने वाले देशों में शीर्ष पर है। यहां आतंकवाद, नरसंहार, बलात्कार, सशस्त्र लूट एवं मादक पदार्थ की तस्करी के संदिग्धों को मौत की सजा दी जाती है। 

प्रमुख खबरें

Mau में बच्चों संग अलग रह रही महिला की पति ने चाकू मारकर हत्‍या की

Justice Chandrachud ने नेपाल के प्रधान न्यायाधीश बिश्वम्भर प्रसाद श्रेष्ठ से मुलाकात की

भाजपा सरकार के कारण देश में बेरोजगारी बढ़ी : कांग्रेस नेता मनीष तिवारी

MP Kuno National Park से भटककर राजस्थान में प्रवेश करने के बाद चीते को बचाया गया