पंजाब में कार और बस की भिड़ंत में चार की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 25, 2017

चंडीगढ़। पंजाब के बरनाला जिले के घूनस गांव के नजदीक आज एक कार की एक बस के साथ टक्कर हो गई जिससे उस कार में सवार चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। बरनाला के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुशील कुमार ने बताया, ‘‘ऑबिर्ट कंपनी की बस के साथ एक कार की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।’’

 

उन्होंने बताया कि मृतकों में दो राजस्व अधिकारी भी थे। एसएसपी ने बताया कि कार रामपुरा की तरफ जा रही थी और उन्होंने बताया कि घायल व्यक्ति को बरनाला के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुमार ने बताया, ‘‘हमने उस ऑर्बिट बस के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उस वाहन को जब्त कर लिया गया है।’’

 

प्रमुख खबरें

भारत में परमाणु ऊर्जा क्षेत्र निजी कंपनियों के लिए खुला, संसद से नया कानून पास

Bangladesh: शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद ढाका में हिंसा, भारत-बांग्लादेश रिश्तों पर असर

निफ्टी और सेंसेक्स में चार दिन बाद तेजी, वैश्विक संकेतों से बाजार को सहारा

Adani Group का बड़ा दांव: एयरपोर्ट कारोबार में पांच साल में ₹1 लाख करोड़ निवेश की योजना