Ghaziabad में कार चोर गिरोह के चार सदस्य पकड़े गए, कई आरोपियों की तलाश जारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 24, 2024

गाजियाबाद जिले के मसूरी थाना क्षेत्र से शुक्रवार को कार चोरी करने वाले एक गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जे से पांच लग्जरी कारें बरामद की गईं।

पुलिस के मुताबिक, ताज मोहम्मद, गुड्डु, मतीन और काशिफ को गिरफ्तार किया गया है और पूछताछ के दौरान उन्होंने कबूल किया कि वे मांग के अनुसार लग्जरी गाड़ियां चुराते थे और उन्हें राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के इलाकों में बेचते थे।

पुलिस ने कहा कि उनके गिरोह ने एनसीआर से 500 से अधिक कारें चुराई हैं। पुलिस ने बताया कि पांच वाहनों के अलावा पुलिस ने डुप्लीकेट चाबियां बनाने में इस्तेमाल होने वाले उपकरण भी बरामद किए हैं।

अपर पुलिस उपायुक्त (साइबर अपराध) सचिदानंद ने संवाददाताओं को बताया कि आमिर, आसिफ और इस्लाम गिरोह के लिए खरीदार लाते थे तथा उनकी तलाश की जा रही हैं।

प्रमुख खबरें

Uttar Pradesh: युवती पर ब्लेड से हमला करने वाले आरोपी का शव गंगा नदी में मिला

United States के विश्वविद्यालय में गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत, एक घायल

Uttar Pradesh के रायबरेली में BLO पर हमला करने के आरोप में भाई-बहन पर मामला दर्ज

Noida: फर्जी कॉल सेंटर के जरिए ऑनलाइन सट्टेबाजी के मामले में दो गिरफ्तार