नकली एलईडी टीवी बनाने वाले गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 02, 2019

नोएडा। विदेशी कंपनियों का स्टीकर लगाकर नकली एलईडी टीवी बनाने वाले एक गिरोह चार सदस्यों को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर उनके पास से 84 एलईडी टीवी तथा नकली स्टीकर आदि बरामद किया है। नगर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने आज यहां बताया कि सुबह एक सूचना के आधार पर गौरव, प्रेम किशोर, बृजेश कुमार और मोहित नामक चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। 

इसे भी पढ़ें: सट्टा चलाने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, छापेमारी में मिले लाखों का समान जब्त

सिंह के अनुसार, पूछताछ के दौरान इन लोगों ने बताया कि वे चीन से एलईडी टीवी के कलपुर्जे मंगवा कर उन्हें नोएडा में असेंबल करते हैं, तथा बहुराष्ट्रीय कंपनियों के स्टीकर लगाकर नकली एलईडी टीवी को ऊंचे दाम पर बेचते हैं।

इसे भी पढ़ें: ट्रक में मृत मिले 39 लोग वियतनाम के नागरिक हो सकते हैं: पुलिस

उन्होंने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने 84 नकली एलईडी टीवी बरामद किये जिन पर सैमसंग और सोनी टीवी के फर्जी लोगो लगे थे। सिंह ने बताया कि ये लोग हरि ओम इलेक्ट्रॉनिक्स के नाम से सेक्टर 10 में एक कंपनी चलाते हैं जहां नकली एलईडी टीवी बनाए जाते हैं। एसपी ने बताया कि गिरोह में और भी लोग शामिल हैं जिनकी तलाश की जा रही है।

प्रमुख खबरें

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला