पुरानी दिल्ली में नकली बंदूकों के बल पर लूट की कोशिश करने वाले चार लोग गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 02, 2025

दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में दंपती को नकली बंदूक के बल पर लूटने की कोशिश करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, आरोपियों की पहचान मोहम्मद शहजान, गौरव कुमार, चौधरी प्रशांत सिंह और अब्दुल समद के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, लुटेरों का निशाना शहजान का मामा अलाउद्दीन था।

यह घटना शुक्रवार रात करीब 11.45 बजे हुई, जब अलाउद्दीन और उसकी पत्नी नूरजहां टीवी देख रहे थे तभी उनके दरवाजे की घंटी बजी। जैसे ही अलाउद्दीन ने दरवाजा खोला, नकाब पहने हुए चार लोग घर में घुस आए और बंदूक तथा चाकू दिखा कर दोनों को धमकाया। अलाउद्दीन की बहू नमीरा ने लुटेरों को देखकर शोर मचाया। घर के बाहर भीड़ जमा हो गई और किसी ने पुलिस को बुला लिया, जिसके बाद चारों को पकड़ लिया गया।

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील