राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से चार और मौत, 234 नये मामले

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 07, 2020

जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से मंगलवार को चार और मौत दर्ज की गयी जिससे राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 465 हो गई है। इसके साथ ही राज्य में 234 नये मामले सामने आने से घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 20922 हो गयी जिनमें से 4137 रोगी उपचाराधीन हैं। एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को नागौर, धौलपुर, भरतपुर व जोधपुर में एक एक और संक्रमितों की मौत दर्ज की गई। इससे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 465 हो गई है। अधिकारी ने बताया कि केवल जयपुर में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 164 हो गयी है जबकि जोधपुर में 60, भरतपुर में 40, कोटा में 24,अजमेर में 21, बीकानेर में 17, नागौर में 14 और धौलपुर में 11 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। अन्य राज्यों के 31 रोगियों की भी यहां मौत हुई है। उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह साढ़े दस बजे तक राज्य में संक्रमण के 234 नये मामले सामने आये। इनमें जोधपुर में 57, अलवर में 36, नागौर में 34, बीकानेर में 29, जयपुर में 22तथा सिरोही में 19 नये मामले शामिल हैं। राज्यभर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।

प्रमुख खबरें

Napoleon Bonaparte Death Anniversary: फ्रांस का महान सम्राट और योद्धा था नेपोलियन बोनापार्ट, जहर देकर हुई थी हत्या

Giani Zail Singh Birth Anniversary: पंजाब के इकलौते और देश के 7वें राष्ट्रपति थे ज्ञानी जैल सिंह

हमारी पार्टी कांग्रेस के साथ गठबंधन करना चाहती थी : Abhishek Banerjee

न्यूयॉर्क के ‘Times Square’ पर 500 से अधिक महिलाओं ने भिन्न शैलियों की साड़ियों का प्रदर्शन किया