प्रयागराज में कोरोना संक्रमण के 4 नए मरीज मिले, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9 हुई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 01, 2020

प्रयागराज। प्रयागराज में शुक्रवार को नोवल कोरोना वायरस से संक्रमित चार नए मरीज मिले हैं जिससे इस जिले में कोविड-19 संक्रमित लोगों की संख्या नौ हो गई है। जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने चार नए मरीज मिलने की पुष्टि की। कोविड- 19 के लिए नोडल अधिकारी डॉक्टर ऋषि सहाय ने बताया कि जिले में लोगों को क्वारंटाइन करने के लिए 50 से अधिक केंद्र बनाए गए हैं जहां से आज 110 लोगों के रक्त के नमूने जांच के लिए भेजे गए थे। उन्होंने बताया कि चार लोगों को छोड़कर बाकी सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। चार लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिनमें एक व्यक्ति सैदाबाद का है जो मुंबई से यात्रा कर प्रयागराज आया है। दूसरा व्यक्ति बरौत का रहने वाला है जो नासिक से आया है। 

इसे भी पढ़ें: लॉकडाउन: जल्द नहीं हुआ राहत पैकेज का ऐलान तो बंद हो सकते हैं 40 फीसदी रेस्तरां ! 

उन्होंने बताया कि तीसरा व्यक्ति इंदौर से यात्रा कर प्रयागराज आया है, जबकि चौथा व्यक्ति जिले के लूकरगंज का निवासी है और वह यहीं संक्रमित हुआ है। इस तरह से कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है।

इसे भी देखें : Coronavirus के 6 नये लक्षणों की हुई पहचान, गौर से देखें यह खास रिपोर्ट 

प्रमुख खबरें

अगले साल होने वाली Champions Trophy के लिये PCB ने लाहौर, कराची, रावलपिंडी को चुना

दुबई दुनिया का सबसे बड़ा टर्मिनल बना, जानें 400 गेट वाले इस एयरपोर्ट के बारे में

Omkareshwar Temple: इस ज्योतिर्लिंग में भगवान शिव और मां पार्वती करते हैं शयन, जानिए रहस्यमयी बातें

UP से दिख रही राहुल-प्रियंका की दूरी, अखिलेश भी कर रहे कम प्रचार, मोदी-योगी खूब दिखा रहे अपनी ताकत