स्थानीय लोगों को धमकी देने के आरोप में उत्तरी कश्मीर से चार लोग गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 07, 2019

जम्मू। उत्तरी कश्मीर के सोपोर में स्थानीय लोगों को ‘‘धमकी देने और भयभीत करने’’ के लिए बृहस्पतिवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि सोपोर में गिरफ्तार किये गये लोगों की पहचान रमीज अहमद मल्ला, रियाज खालिक पर्रे, वसीम मंजूर गाजी और इखलाक इम्तियाज शेख के रूप में हुई है।

इसे भी पढ़ें: NC ने सरकार से की अपील, हिरासत में लिए गए नेताओं को करे रिहा

उन्होंने बताया कि रफ़ियाबाद में चटलूरा-गुंदमालराज मोड़ पर वाहनों की जांच के दौरान इन लोगों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि इन लोगों के पास से आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गयी है। इन लोगों के खिलाफ डांगीवाचा थाने में मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है। अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के अवंतीपुरा में स्थानीय लोगों को ‘‘धमकी देने और भयभीत करने’’ के लिए बुधवार को भी तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

प्रमुख खबरें

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America