स्थानीय लोगों को धमकी देने के आरोप में उत्तरी कश्मीर से चार लोग गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 07, 2019

जम्मू। उत्तरी कश्मीर के सोपोर में स्थानीय लोगों को ‘‘धमकी देने और भयभीत करने’’ के लिए बृहस्पतिवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि सोपोर में गिरफ्तार किये गये लोगों की पहचान रमीज अहमद मल्ला, रियाज खालिक पर्रे, वसीम मंजूर गाजी और इखलाक इम्तियाज शेख के रूप में हुई है।

इसे भी पढ़ें: NC ने सरकार से की अपील, हिरासत में लिए गए नेताओं को करे रिहा

उन्होंने बताया कि रफ़ियाबाद में चटलूरा-गुंदमालराज मोड़ पर वाहनों की जांच के दौरान इन लोगों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि इन लोगों के पास से आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गयी है। इन लोगों के खिलाफ डांगीवाचा थाने में मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है। अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के अवंतीपुरा में स्थानीय लोगों को ‘‘धमकी देने और भयभीत करने’’ के लिए बुधवार को भी तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

प्रमुख खबरें

सर्दियों में जिम की No Tension! सिर्फ घर पर ही फिट रहने के लिए 3 मिनट करें यह 1 एक्सरसाइज, जाने इसकी खासियत

राम मुसलमान थे? TMC विधायक के बयान से मचा बवाल, BJP बोली- हिंदू धर्म का घोर अपमान

प्रदूषण पर चर्चा क्यों नहीं? जयराम रमेश ने सरकार पर साधा निशाना, बोले- शीतकालीन सत्र बना प्रदूषण सत्र

सीट बंटवारे को लेकर फंस गया महायुति में बड़ा पेंच, शिंदे ने 2017 वाले फॉर्मूले को लागू करने की कर दी डिमांड