ओडिशा में आसमानी बिजली की चपेट में आने से चार लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 03, 2024

ब्रह्मपुर। ओडिशा के गंजाम जिले में अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि मृतकों की पहचान गंजाम जिले के संयाशी साहू, लंबोदर पाणिग्रही, संजय गौड़ा और खुर्द जिले के दुगुन प्रधान के रूप में हुई है। रविवार को पट्टापुर में खिलौने बेच रहे साहू और प्रधान बारिश आने पर पास के एक पेड़ के नीचे चले गए, जहां वह बिजली की चपेट में आ गए। 


पट्टापुर थाने के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार स्वैन ने कहा, “वे बेहोश मिले, जिसके बाद हम उन्हें दीगापहांडी में एक अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।” बरगढ़ थाने की प्रभारी निरीक्षक संध्यारानी सिंह ने कहा कि रविवार को पाणिग्रही बिजली की चपेट में आ गया। उसे बरगढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रविवार को एक गांव के पास बिजली गिरने से संजय गौड़ा की मौत हो गई। हिंजली थाने के प्रभारी निरीक्षक श्रीनिबाश सेठी ने बताया कि जब संजय को हिंजली उप-विभागीय अस्पताल ले जाया गया तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

प्रमुख खबरें

कौन है असली ग्रुप ऑफ डेथ? FIFA World Cup 2026 ड्रॉ के बाद विश्लेषकों की राय, इन ग्रुप्स पर टिकी नजरें

India-US Trade Pact: 10 दिसंबर से शुरू होगा पहले चरण का मंथन, टैरिफ पर हो सकती है बात

रूस में फैलेगा पतंजलि का साम्राज्य, MoU साइन, योग और भारतीय संस्कृति का बढ़ेगा प्रभाव

7 दिसंबर तक रिफंड-क्लियर करो, 48 घंटे में सामान घर पहुंचाओ, वरना होगी सख्त कार्रवाई, सरकार की लास्ट वॉर्निंग