बिहार में ट्रेन की चपेट में आने से मां, बेटी समेत चार की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 23, 2025

बिहार के बेगूसराय जिले में एक महिला और उसकी बेटी सहित चार लोग रेलवे पटरी पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

साहेबपुर कमाल थाने के एसएचओ सिंटू कुमार ने बताया कि यह घटना बुधवार देर रात बरौनी-कटिहार रेलखंड पर हुई। एसएचओ ने बताया कि राहुआ गांव के चार निवासी पास के इलाके में एक मेले में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे और जब आम्रपाली एक्सप्रेस वहां से गुजर रही थी, तभी उन्होंने रेलवे पटरी पार करने की कोशिश की।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान रीता देवी (40), उनकी बेटी रोशनी कुमारी (14), सात वर्षीय आरोही कुमारी और उनके चाचा धर्मदेव महतो (35) के रूप में हुई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और उनके परिवार वालों को सूचित कर दिया गया है।

प्रमुख खबरें

Manipur: राष्ट्रपति मुर्मू ने इंफाल में विस्थापितों से की मुलाकात

भारत वैवाहिक बलात्कार की अनदेखी करने वाले कुछ लोकतंत्रों में से एक : Shashi Tharoor

Supreme Court ने केंद्र से दिव्यांगजन कानून में संशोधन करने को कहा

Mumbai: रेलवे स्टेशन के पास बालकनी का हिस्सा गिरने से एक व्यक्ति की मौत, दो घायल