अफगानिस्तान में विस्फोट में चुनाव उम्मीदवार समेत चार लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 17, 2018

कंधार (अफगानिस्तान)। अफगानिस्तान में इस महीने की 20 तारीख को होने वाले संसदीय चुनाव से पहले बुधवार को एक सोफे के नीचे रखे बम के धमाके में एक उम्मीदवार सहित चार लोगों की मौत हो गयी। अफगानिस्तान में चुनाव से पहले बढ़ी हिंसा की कड़ी में यह ताजा घटना है। इस बम विस्फोट की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है। संसदीय चुनावों के प्रचार के दौरान हमले में अबतक 10 उम्मीदवारों की मौत हो चुकी है।

प्रांतीय गर्वनर के प्रवक्ता उमर झवाक ने बताया कि तालिबान की मजबूत पकड़ वाले हेलमंद प्रांत के दक्षिणी इलाके में अब्दुल जब्बार कहरमान अपने कार्यालय में समर्थकों के साथ बैठक कर रहे थे। इसी दौरान वहां एक बम विस्फोट हो गया। यह बम सोफे के नीचे रखा हुआ था। गृह मंत्री वैस अहमद बारमाक ने संवाददाताओं को बताया कि इस हमले में कहरमान समेत चार लोगों की मौत हो गयी। यह विस्फोट प्रांतीय राजधानी लशकरगाह में हुआ। उन्होंने बताया कि सात अन्य लोग घायल हो गए हैं और तीन संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया गया है। राष्ट्रपति अशरफ गनी ने इस हमले की निंदा की है । कहरमान लशकरगाह में इस महीने मारे जाने वाले दूसरे उम्मीदवार हैं । 

प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA