दिल्ली:चाकू और पेचकस से किया दो भाइयों पर हमला, आरोप में 4 लोग गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 04, 2022

नयी दिल्ली। दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में दो भाइयों को कथित तौर पर चाकू मारने के आरोप में एक किशोर समेत चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को मंगोलपुरी थाना क्षेत्र के वाई-ब्लॉक ऑटो बाजार में चाकू मारे जाने की घटना की सूचना मिली थी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो पता चला कि सुल्तानपुरी के निवासी दो भाइयों सनी और भरत को घायल अवस्था में संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया है।

इसे भी पढ़ें: मेरठ,तनाव में चल रहे सर्राफ ने घर के अंदर खुद को गोली से मारकर की आत्महत्या

पुलिस को पता चला कि पीड़ित और आरोपी दानिश, कासिफ, फरदीन व एक किशोर ऑटो बाजार में काम करते हैं। पुलिस उपायुक्त (बाहरी) समीर शर्मा ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच तीखी नोकझोंक हुई और जब सनी व भरत अपनी दुकान बंद करके घर जा रहे थे, तो आरोपियों ने उन पर चाकू और पेचकस से हमला कर दिया। उन्होंने कहा कि पीड़ितों को चाकू से चोट लगी है। भरत के बयान के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 307 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है। पुलिस ने कहा कि दानिश, कासिफ और फरदीन को गिरफ्तार कर लिया गया है और किशोर को हिरासत में लिया गया है।अपराध में इस्तेमाल हथियारों को बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

प्रमुख खबरें

टीम इंडिया में बड़ा फेरबदल: गिल बाहर, टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले चयनकर्ताओं का चौंकाने वाला फैसला

भारत का 1 ट्रिलियन डॉलर निर्यात लक्ष्य मुश्किल, वैश्विक मंदी बनी बड़ी चुनौती

Odisha में माओवादी शीर्ष नेता गणेश उइके ढेर, गृह मंत्री अमित शाह बोले - नक्सल मुक्त भारत की ओर बड़ा कदम

17 साल बाद लौटे तारिक रहमान, बांग्लादेश की राजनीति में लोकतंत्र की रक्षा का नया दांव