By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 27, 2025
राजस्थान की सोलहवीं विधानसभा का चौथा सत्र एक सितंबर से शुरू होगा। विधानसभा के प्रवक्ता के अनुसार विधानसभा के चतुर्थ सत्र की बैठकें सोमवार एक सितम्बर से शुरू होंगी।
इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने 28 अगस्त को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इसके अनुसार बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, सरकार के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, प्रतिपक्ष के मुख्य सचेतक रफीक खान सहित अन्य दलों के विधायकों को बुलाया गया है। इसमें सदन को सुचारू रूप से चलाने के लिए सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से सुझाव लिए जाएंगे।