Foxconn अप्रैल 2024 तक बेंगलुरु संयंत्र में आईफोन का विनिर्माण शुरू कर सकती है: कर्नाटक मंत्री

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 02, 2023

बेंगलुरु। प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एप्पल के लिए विनिर्माण करने वाली कंपनी फॉक्सकॉन बेंगलुरु के पास अपने प्रस्तावित देवनहल्ली संयंत्र में 2024 तक आईफोन का विनिर्माण शुरू कर सकती है। कर्नाटक के बड़े एवं मध्यम उद्योग मंत्री एम बी पाटिल ने कहा कि सरकार इस साल एक जुलाई तक कंपनी को जरूरी जमीन सौंप देगी। उन्होंने कहा कि फॉक्सकॉन की योजना 2024 तक संयंत्र से आईफोन का विनिर्माण शुरू करने की है। उन्होंने कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक के बाद यह बात कही।

इसे भी पढ़ें: Stock Market Updates:बढ़त की तरफ लौटा बाजार, आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

कंपनी के अधिकारी बृहस्पतिवार को शिष्टाचार मुलाकात के तहत उनसे मिले। इस दौरान राज्य के आईटी मंत्री प्रियांक खड़गे भी मौजूद थे। पाटिल ने कहा, देवनहल्ली स्थित आईटीआईआर (सूचना प्रौद्योगिकी निवेश क्षेत्र) में चिन्हित 300 एकड़ भूमि एक जुलाई, 2023 तक सौंप दी जाएगी। इसके साथ ही, सरकार 50 लाख लीटर प्रतिदिन पानी की आपूर्ति के साथ ही बिजली, सड़क संपर्क और अन्य बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराएगी।

प्रमुख खबरें

भाजपा ने आयोग से निकम को ‘बदनाम’ करने के लिए वडेट्टीवार के खिलाफ कार्रवाई का अनुरोध किया

Southern Lebanon में इजराइली हमले में चार नागरिकों की मौत: मीडिया

Puri Assembly Seat के कांग्रेस उम्मीदवार पर हमला, घायल

Delhi में अधिकतम तापमान 41.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया