FPI ने भारतीय पूंजी बाजार में 8,634 करोड़ का निवेश किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 07, 2019

नयी दिल्ली।विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने अप्रैल महीने के पहले पांच कारोबारी सत्रों में भारतीय पूंजी बाजार में 8,634 करोड़ रुपये का निवेश किया है। विश्लेषकों ने कहा कि घरेलू और वैश्विक कारकों से इस रुख में बदलाव आया है। मार्च महीने में विदेशी निवेशकों ने पूंजी बाजार (शेयर और बांड) में शुद्ध रूप से 45,981 करोड़ रुपये का निवेश किया था। 

इसे भी पढ़ें: भारतीय कंपनियों का विदेशी कर्ज फरवरी में 9 प्रतिशत घटकर 2.81 अरब डॉलर

वित्त वर्ष 2018-19 में विदेशी निवेशकों ने 44,500 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली की थी।डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार विदेशी निवेशकों ने एक से पांच अप्रैल के दौरान शेयरों में शुद्ध रूप से 8,989.08 करोड़ रुपये का निवेश किया। इस दौरान उन्होंने ऋण या बांड बाजार से शुद्ध रूप से 355.27 करोड़ रुपये की निकासी की। इस तरह उनका शुद्ध निवेश 8,634 करोड़ रुपये रहा। 

प्रमुख खबरें

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला