G20 में स्टार्टअप पारिस्थितिकी के प्रोत्साहन के लिए प्रारूप जारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 23, 2023

जी20 के तत्वावधान में गठित एक कार्य समूह ने वैश्विक स्टार्टअप समुदाय में नवोन्मेष और वृद्धि को गति देने के लिए समावेशी एवं सहयोगपूर्ण निर्णय-निर्माण के महत्व पर बल दिया है। स्टार्टअप20 समूह में भारत के प्रभारी चिंतन वैष्णव ने सोमवार को एक आधिकारिक बयान में कहा कि जी20 देशों में स्टार्टअप नीतिगत वक्तव्य के प्रमुख सुझावों एवं नीति निर्देशकों का पहला प्रारूप सार्वजनिक विमर्श के लिए जारी कर दिया गया है। उन्होंने वैश्विक स्तर पर स्टार्टअप परिपेश पर सीधा असर डालने वाली नीतियों को तय करने में व्यापक भागीदारी की अहमियत पर भी बल दिया। इस प्रारूप पर 27 मई तक टिप्पणियां भेजी जा सकती हैं।

इस दौरान आने वाले सभी सुझावों पर कार्य समूह करीबी नजर रखेगा। स्टार्टअप20 कार्य समूह का गठन जी20 समूह के भीतर स्टार्टअप परिवेश में नवाचार को बढ़ावा देने, संवाद स्थापित करने और वृद्धि को गति देने के लिए किया गया है। इसमें सदस्य देशों के प्रतिनिधि शामिल हैं। इस समय जी20 का अध्यक्ष भारत है और नवंबर तक इसकी कमान उसके पास ही रहेगी। सितंबर में नयी दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन होगा।

प्रमुख खबरें

New Zealand की आसान जीत, जैकब डफी ने झटके पांच विकेट और वेस्टइंडीज पर दबदबा

Vinesh Phogat की दमदार वापसी, 18 माह बाद कुश्ती में लौटेंगी, लॉस एंजेलिस 2028 की करेंगी तैयारी

Lionel Messi India Tour 2025: मेसी का भारत दौरा शुरू, चैरिटी शो और 7v7 मैच में लेंगे हिस्सा

IndiGo Flight Crisis: डीजीसीए ने सीईओ को तलब किया, जांच और मुआवज़े पर सवाल तेज