मुक्त व्यापार समझौते से देश के वाहन उद्योग को फायदा नहीं: सियाम

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 21, 2019

नयी दिल्ली। वाहन कंपनियों के संगठन सियाम ने कहा कि प्रतिस्पर्धी देशों के साथ मुक्त व्यापार समझौते से देश के वाहन उद्योग को फायदा नहीं होने वाला है। सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स ने इस तरह के समझौतों में हाइब्रिड, बैटरी से चलने वाली कारों और तिपहिया वाहनों को बाहर रखने का सुझाव दिया है। उसने कहा कि भारत जिस तरह विभिन्न देशों एवं देशों के संगठनों के साथ एफटीए को लेकर बातचीत कर रहा है, उससे वह बहुत चिंतित है। 

इसे भी पढ़ें: होंडा कार्स अपने वाहनों के दाम 1.2% बढ़ाने पर कर रही है विचार

सियाम ने खासकर यूरोपीय संघ के साथ मुक्त व्यापार समझौता को लेकर बातचीत पर चिंता जतायी है, जो पूरी तरह से निर्मित उत्पादों के आयात को समझौते में शामिल करने की मांग कर रहा है। वाहन संगठन की ओर से जारी श्वेत पत्र में कहा गया कि सियाम लगातार यह कहते रहा है कि प्रतिस्पर्धी देशों के साथ एफटीए से भारतीय वाहन उद्योग को कोई लाभ नहीं मिलेगा क्योंकि यह स्थानीय रोजगार एवं अन्य संदर्भों में मेक इन इंडिया के विचार के अनुरूप नहीं है। उसने कहा कि इसलिए पूरी तरह से निर्मित वाहन इकाइयों एवं इंजनों को भारत-ईयू एफटीए, क्षेत्रीय समग्र आर्थिक भागीदारी (आरसीईपी) समझौते से बाहर रखा जाना चाहिए। 

प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA