उन्नाव में मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतरा, जानमाल का नुकसान नहीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 01, 2019

उन्‍नाव। जिले के मगरवारा रेलवे स्‍टेशन के पास मंगलवार को मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतर गया या। घटना के बाद रूट बाधित होने की जानकारी मिलने पर कुछ देर के लिए कानपुर सेंट्रल स्टेशन और शुक्लागंज में ट्रेनों को रोक दिया गया। घटना में जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। लखनऊ से रेलवे अफसरों की टीम मौके पर पहुंच रही है।

इसे भी पढ़ें: मसूद अजहर पर किसी के ‘दबाव’ में नहीं आएगा पाकिस्तान: विदेश मंत्रालय

आरपीएफ के इसंपेक्‍टर एस एन मिश्र ने बताया कि कानपुर लखनऊ रूट पर पड़ने वाले मगरवारा रेलवे स्‍टेशन पर एक मालगाड़ी (डीएमटी) अनलोडिंग के बाद डाउन की लूप लाइन पर लखनऊ जाते समय स्‍टेशन यार्ड पर एक डिब्‍बा पटरी से उतर गया।

इसे भी पढ़ें: चीन का अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के मुद्दे पर सकारात्मक प्रगति का दावा

उन्‍होंने बताया कि वैगन के पहिए ट्रैक से उतरने के बाद झटका महसूस होने पर चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर मालगाड़ी को रोका था। उन्होंने बताया कि सूचना के बाद पहले ट्रेनों को जहां का तहां रोका गया। लेकिन जांच में घटना लूप लाइन पर होने की जानकारी मिलने पर ट्रेनों को रवाना कर दिया गया। इस घटना में किसी के हताहत होने की बात सामने नहीं आई है।

प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA