Friendship Day: दोस्ती आम है लेकिन ऐ दोस्त, दोस्त मिलता है बड़ी मुश्किल से

By रेनू तिवारी | Aug 04, 2018

अक्सर एक बात जो हमेशा से कही जाती है वह यह कि किस्मत वाले को ही अच्छे दोस्त मिलते हैं। जी हां दोस्त से बढ़कर ही शायद इस दुनिया में कुछ अनमोल चीज होती हो। अगस्त के पहले हफ्ते के संडे के दिन फ्रेंडशिप डे पूरी दुनिया में मनाया जाता है। अपनी दोस्ती के नाम कुछ शायरो की शायरियां- 

शुक्रिया ऐ दोस्त मेरी ज़िन्दगी में आने के लिए, 

हर लम्हे को इतना खूबसूरत बनाने के लिए, 

तू है तो हर ख़ुशी पर मेरा नाम लिख गया है, 

शुक्रिया मुझे इतना खुशनसीब बनाने के लिए।

रुनझुन सिंह

प्यार से कहो तो आसमान मांग लो, 

रूठ कर कहो तो मुस्कान मांग लो, 

तमन्ना यही है कि दोस्ती मत तोड़ना, 

फिर चाहें हँसकर हमारी जान मांग लो।

मुकुल कुमार

एक ताबीज़ तेरी मेरी दोस्ती को भी चाहिए... 

थोड़ी सी दिखी नहीं कि नज़र लगने लगती है।

निकुल चौधरी

दोस्ती चेहरे की मीठी मुस्कान होती है, 

दोस्ती सुख दुःख की पहचान होती है, 

रूठ भी जाये हम तो दिल से मत लगाना, 

क्योंकि दोस्ती थोड़ी सी नादान होती है।

अभिषेक लोधी

कही अँधेरा तो कहीं शाम होगी, 

मेरी हर ख़ुशी आपके नाम होगी, 

कुछ माँग कर तो देखो...दोस्त... 

होंठों पर हँसी और हथेली पर मेरी जान होगी।

सागर भेलाही 

दर्द था दिल में पर जताया कभी नहीं, 

आँसू थे आँखो में पर दिखाया कभी नहीं, 

यही फ़र्क है दोस्ती और प्यार में, 

इश्क़ ने हँसाया कभी नहीं... 

और दोस्तों ने रुलाया कभी नहीं।

अखिलेश चक्रवर्ती 

महफ़िल में कुछ तो सुनाना पड़ता है, 

ग़म छुपाकर मुस्कराना पड़ता है, 

कभी हम भी थे उनके दोस्त... 

आजकल उन्हें याद दिलाना पड़ता है।

लकी पटेल

प्रमुख खबरें

Healthy Diet: गर्मियों में सूर्य से नहीं बल्कि इन चीजों से भी मिलेगा विटामिन डी, डाइट में जरूर करें शामिल

राहुल गांधी ने प्रज्वल रेवन्ना मामले में पीड़िताओं को मदद देने के लिए सिद्धरमैया को पत्र लिखा

Vastu Tips: 3BHK के घरों में जरूर फॉलो करना चाहिए वास्तु के छोटे-छोटे टिप्स, घर आएगी पॉजिटिव एनर्जी

Yes Milord: राहुल गांधी और लालू यादव को चुनाव लड़ने से नहीं रोक सकते, चुनाव प्रचार के लिए बेल पर बाहर आएंगे केजरीवाल? इस हफ्ते कोर्ट में क्या-क्या हुआ