कश्मीर से केरल तक... योगी की अपील पर नेता क्यों मचा रहे राजनीतिक शोर

By अंकित सिंह | Feb 11, 2022

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज है। इन सबके बीच योगी आदित्यनाथ ने कुछ ऐसा बयान दिया जिसकी वजह से अब विरोधी उन पर हमलावर हो गए हैं। दरअसल, गुरुवार को उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए पहले चरण के वोट डाले गए। पहले चरण के लिए मतदाताओं से वोट डालने की अपील करते हुए योगी आदित्यनाथ ने उन्हें आगाह भी कर दिया। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगर इस बार मतदाता चूक गए तो उत्तर प्रदेश को कश्मीर, बंगाल और केरल बनते देर नहीं लगेगी। इसके साथ ही योगी आदित्यनाथ ने यह भी बता दिया कि उनकी सरकार ने दंगाइयों और आतंकवादियों पर अंकुश लगाया है।

 

इसे भी पढ़ें: भाजयुमो का डोर टू डोर जनसंपर्क, कमल खिलाने की अपील कर रहे कार्यकर्ता


योगी ने अपने टि्वटर हैंडल के जरिये साझा किए गए एक वीडियो में कहा कि आज मुझे कोई चिंता है तो केवल एक है कि पिछले पांच वर्षों के दौरान प्रदेश में जिन-जिन दंगाइयों और आतताइयों पर अंकुश लगा है, वे सब मचल रहे हैं। आतंकी बार-बार धमका रहे हैं कि एक बार सरकार आने दीजिए। आप सावधान रहिए। आप चूके, तो पांच साल की मेहनत पर पानी फिर जाएगा और इस बार उत्तर प्रदेश को कश्मीर, बंगाल और केरल बनते देर नहीं लगेगी। योगी ने कहा कि पिछले पांच वर्षों के दौरान आपने किसी घोटाले के आरोप नहीं सुने। मैं एक योगी हूं और मेरे भगवे पर कोई दो पैसे के भ्रष्टाचार का दाग नहीं लगा सकता, लेकिन इस बात के लिए भी मैं आपसे अपना वोट नहीं मांगूंगा। यह मुझे शोभा नहीं देता। मुझे सबसे बड़ा संतोष इस बात का है कि आज हमारा उत्तर प्रदेश गुंडों, बदमाशों, दंगाइयों, उगाही गिरोह, पेशेवर अपराधियों और माफियाओं के आतंक से मुक्त है। उन्होंने कहा कि पलायन कर गए हिंदू अब अपने घरों को लौट चुके हैं। उन्हें धमकाने और प्रताड़ित करने वाले लोग या तो जेलों में बंद हैं या फिर सहम कर कहीं दुबक गए हैं। पुलिस भी अब बिना राजनीतिक हस्तक्षेप के काम करती है। अब इसी को लेकर राजनीतिक बवाल शुरू हो गया है। केरल के मुख्यमंत्री ने भी योगी आदित्यनाथ पर पलटवार किया है। पी विजयन ने कहा कि अगर उत्तर भारत का राज्य उत्तर प्रदेश केरल की तरह विकास करता तो अधिक शांति और बेहतर जीवन के हालात होते। केरल के मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया कि अगर यूपी केरल जैसा हो जाता है, जिसका डर योगी आदित्यनाथ को है, तो देश की सर्वश्रेष्ठ शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधा, समाज कल्याण, उच्च जीवन स्तर और सौहार्दपूर्ण समाज को यूपी में स्थापित किया जा सकेगा जहां जाति और धर्म के नाम पर लोगों की हत्या नहीं होगी। यूपी की जनता यही चाहती है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने भी योगी आदित्यनाथ की उनके एक बयान को लेकर कटु आलोचना की। अब्दुल्ला ने ट्वीट किया कि आपको भाग्यशाली होना चाहिए। जम्मू-कश्मीर में गरीबी कम है, मानव विकास सूचकांक बेहतर है, अपराध कम है और उत्तर प्रदेश के मुकाबले जीवन स्तर बेहतर है। कमी सिर्फ पिछले तीन-चार साल में सुशासन में आयी है, यह अस्थाई परिघटना है।

 

इसे भी पढ़ें: Uttar Pradesh Election 2022: अपनी-अपनी पार्टियों का जोरदार प्रचार करने में जुटे किन्नर


प्रतिक्रिया राहुल गांधी ने भी दी है। राहुल गांधी ने योगी आदित्यनाथ के बयान को लेकर कहा कि योगी को भारत की मूल आत्मा का अपमान नहीं करना चाहिए। राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि हमारे संघ (यूनियन) में शक्ति है। यह संस्कृति का संघ है, विविधता का संघ है, भाषाओं का संघ है, लोगों का संघ है और राज्यों का संघ है। कश्मीर से केरल, गुजरात से पश्चिम बंगाल तक भारत अपने सभी रंगों में खूबसूरत है। भारत की मूल आत्मा का अपमान मत करिये। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने भी योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगर भाजपा सत्ता में नहीं आती है तो उत्तर प्रदेश कश्मीर, पश्चिम बंगाल या केरल बन जाएगा। अगर ऐसा होता है तो उप्र भाग्यशाली होगा। कश्मीर की खूबसूरती, बंगाल की संस्कृति और केरल की शिक्षा राज्य के लिए अद्भुत काम करेगी। उत्तर प्रदेश शानदार है, वहां की सरकार पर दया आती है।

प्रमुख खबरें

T20 World Cup 2026 में Pakistan पर सस्पेंस, Iceland Cricket ने ICC-PCB पर कसा तंज

WPL 2026 Final में RCB, Grace Harris के तूफान में उड़ी UP, एकतरफा मुकाबले में रौंदा

Shivam Dube की विस्फोटक पारी से मिली उम्मीद, हार में भी भारत को दिखा भविष्य का संकेत

U-19 World Cup: हार के बाद Bangladesh का ICC पर बड़ा आरोप, खराब Schedule को बताया वजह