सगाई टूटने से क्षुब्ध युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 01, 2025

मुजफ्फरनगर के सिविल लाइंस इलाके में कथित रूप से अपनी सगाई टूटने से क्षुब्ध 19 वर्षीय एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि सिविल लाइंस थाना क्षेत्र स्थित मदीना कॉलोनी में रहने वाले अनस नामक युवक ने बुधवार को एक पेड़ से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।

पुलिस के मुताबिक उसकी सगाई एक सप्ताह पहले ही हुई थी और वह कथित रूप से सगाई टूटने से काफी परेशान था। सूत्रों ने बताया कि आत्महत्या करने से पहले युवक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी पोस्ट किया था जिसमें उसने अपने तीन दोस्तों का नाम लेते हुए आरोप लगाया था कि उसकी हालत के लिए वे लोग जिम्मेदार हैं। सूत्रों ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

प्रमुख खबरें

भारत में परमाणु ऊर्जा क्षेत्र निजी कंपनियों के लिए खुला, संसद से नया कानून पास

Bangladesh: शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद ढाका में हिंसा, भारत-बांग्लादेश रिश्तों पर असर

निफ्टी और सेंसेक्स में चार दिन बाद तेजी, वैश्विक संकेतों से बाजार को सहारा

Adani Group का बड़ा दांव: एयरपोर्ट कारोबार में पांच साल में ₹1 लाख करोड़ निवेश की योजना