Kashmir में बर्फबारी के दौरान पैरों को सुरक्षित रखने के लिए Fur Shoes की माँग बढ़ने से दुकानदार खुश

By नीरज कुमार दुबे | Jan 16, 2023

कश्मीर घाटी में अच्छी बर्फबारी के बाद इस समय फर के जूतों की मांग काफी बढ़ गयी है। पूरी कश्मीर घाटी और श्रीनगर के बाजारों में इस समय फर के जूतों के तमाम डिजाइन देखने को मिल रहे हैं। खासतौर पर इस समय बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए पहुँचे पर्यटकों के बीच भी फर के जूतों की काफी मांग देखी जा रही है। दरअसल कश्मीर में इस बार लंबे समय के बाद मौसम के मिजाज में बदलाव आया और बर्फबारी होने से अचानक बढ़ी फर के जूतों की मांग से दुकानदारों के चेहरे खिल गये हैं। अब तक फर के जूतों की दुकानें खाली पड़ी थीं लेकिन अब वहां ग्राहकों की भीड़ देखी जा सकती है।

इसे भी पढ़ें: बहुत खास होती है कश्मीर की काराकुल टोपी, भीषण से भीषण ठंड से भी बचाने की रखती है क्षमता

हम आपको यह भी बता दें कि बर्फबारी का आनंद उठाने के लिए लोग गुलमर्ग और पहलगाम भी बड़ी संख्या में जाते हैं और सबका प्रयास यही होता है कि श्रीनगर के बाजारों से फर के जूते खरीद लिये जाएं क्योंकि सबसे बेहतरीन क्वालिटी यहीं मिलती है। फर के जूते बर्फबारी के दौरान फिसलने से बचाते हैं और पैरों को गर्म रखते हैं। पिछले कुछ वर्षों में फर के जूतों की वैरायटी, डिजाइन और रंग बाजारों में बढ़े हैं जिससे रंगीन फर के जूतों को खरीदने के लिए ग्राहक बड़े पैमाने पर आकर्षित हो रहे हैं।

प्रमुख खबरें

Bengal Teacher Recruitment Case: 25 हजार शिक्षकों को बड़ी राहत, नियुक्ति रद्द करने के आदेश पर लगी सुप्रीम रोक, 16 जुलाई से SC करेगा रेगुलर सुनवाई

Freedom At Midnight: निखिल आडवाणी की आगामी राजनीतिक सीराज में पांच अंतर्राष्ट्रीय कलाकार हुए शामिल

पालघर में 15 साल की लड़की से सामूहिक बलात्कार, दो गिरफ्तार

Andhra Pradesh Government Scheme: महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए CM जगन ने शुरू की नई योजना, महिलाओं को मिलेगा लाभ