Kashmir में बर्फबारी के दौरान पैरों को सुरक्षित रखने के लिए Fur Shoes की माँग बढ़ने से दुकानदार खुश

By नीरज कुमार दुबे | Jan 16, 2023

कश्मीर घाटी में अच्छी बर्फबारी के बाद इस समय फर के जूतों की मांग काफी बढ़ गयी है। पूरी कश्मीर घाटी और श्रीनगर के बाजारों में इस समय फर के जूतों के तमाम डिजाइन देखने को मिल रहे हैं। खासतौर पर इस समय बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए पहुँचे पर्यटकों के बीच भी फर के जूतों की काफी मांग देखी जा रही है। दरअसल कश्मीर में इस बार लंबे समय के बाद मौसम के मिजाज में बदलाव आया और बर्फबारी होने से अचानक बढ़ी फर के जूतों की मांग से दुकानदारों के चेहरे खिल गये हैं। अब तक फर के जूतों की दुकानें खाली पड़ी थीं लेकिन अब वहां ग्राहकों की भीड़ देखी जा सकती है।

इसे भी पढ़ें: बहुत खास होती है कश्मीर की काराकुल टोपी, भीषण से भीषण ठंड से भी बचाने की रखती है क्षमता

हम आपको यह भी बता दें कि बर्फबारी का आनंद उठाने के लिए लोग गुलमर्ग और पहलगाम भी बड़ी संख्या में जाते हैं और सबका प्रयास यही होता है कि श्रीनगर के बाजारों से फर के जूते खरीद लिये जाएं क्योंकि सबसे बेहतरीन क्वालिटी यहीं मिलती है। फर के जूते बर्फबारी के दौरान फिसलने से बचाते हैं और पैरों को गर्म रखते हैं। पिछले कुछ वर्षों में फर के जूतों की वैरायटी, डिजाइन और रंग बाजारों में बढ़े हैं जिससे रंगीन फर के जूतों को खरीदने के लिए ग्राहक बड़े पैमाने पर आकर्षित हो रहे हैं।

प्रमुख खबरें

बांग्लादेशी नेता हादी हत्याकांड: मुख्य आरोपी भारत में शरण में, ढाका पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

ट्रंप–जेलेंस्की मुलाकात से शांति की उम्मीद, यूक्रेन युद्ध पर निर्णायक बातचीत की तैयारी

कोल इंडिया की आठ सहायक कंपनियों को शेयर बाजार में उतारेगी सरकार, पारदर्शिता पर जोर

IPO की तैयारी में Zepto, 10 मिनट डिलीवरी का स्टार्टअप बड़े दांव के लिए तैयार, शेयर बाजार में खलबली!