रूस के खिलाफ G-7 देशों का सख्त फैसला, रूसी सामानों पर बढ़ाया जाएगा शुल्क

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 27, 2022

एलमौ (जर्मनी)।सात आर्थिक शक्तियों के समूह जी-7 ने रूस पर सख्त रुख अपनाने का फैसला किया है। एक अमेरिकी अधिकारी ने सोमवार को कहा कि मास्को की ऊर्जा कमाई पर अंकुश लगाने के मकसद से रूसी तेल पर कीमत की सीमा को आगे बढ़ाने के लिए जी-7 देश एक समझौते की घोषणा करने वाले हैं। यह कदम यूक्रेन का समर्थन करने के एक संयुक्त प्रयास का हिस्सा है, जिसमें रूसी सामानों पर शुल्क बढ़ाना और युद्ध का समर्थन करने वाले सैकड़ों रूसी अधिकारियों और संस्थाओं पर नए प्रतिबंध लगाना शामिल है।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका: घर के बाहर 31 साल के भारतीय के सिर पर मारी गोली, मौके पर हुई मौत

जर्मनी के आल्प्स में अपने तीन दिवसीय शिखर सम्मेलन के दौरान जी-7 नेता मू्ल्य सीमा के समझौते को अंतिम रूप दे रहे हैं। मूल्य सीमा कैसे काम करेगी और साथ ही रूसी अर्थव्यवस्था पर इसका क्या प्रभाव होगा, इस बारे में जी-7 के वित्त मंत्रियों को आने वाले वक्त में विचार करना है। दुनिया की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक अर्थव्यवस्थाएं अपने देशों में रूसी आयात पर शुल्क बढ़ाने का फैसला भी करेंगी। अमेरिका ने 570 श्रेणियों के सामानों पर नए टैरिफ की घोषणा की है।

प्रमुख खबरें

जोफ्रा आर्चर की टी20 वर्ल्ड कप में वापसी: इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान

Eden Gardens टेस्ट पिच पर आईसीसी की मुहर, गुवाहाटी को मिला ‘बहुत अच्छा’ दर्जा

नाइजीरिया में जोशुआ की कार ट्रक से टकराई, दो टीम सदस्यों की मृत्यु, चैम्पियन एंथनी अस्पताल में भर्ती

Investment bankers की बम्पर कमाई: 2025 में IPO से ₹4113 करोड़ की फीस, पिछले साल का रिकॉर्ड टूटा