G-77 और चीन ने महामारी में एकतरफा प्रतिबंध हटाने की मांग की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 04, 2020

संयुक्त राष्ट्र। जी-77 और चीन ने कोरोना वायरस संकट के दौरान विकासशील देशों के खिलाफ लगाए गए एकतरफा प्रतिबंध हटाने की अपील करते हुए सचेत किया है कि इन प्रतिबंधों के कारण वैश्विक महामारी से निपटने के प्रयास बाधित हो सकते हैं। ईरान और वेनेजुएला पर कड़े प्रतिबंध लगाने वाले अमेरिका पर निशाना साधते हुए विकासशील देशों के समूह जी-77 ने शुक्रवार को कहा, ‘‘एकतरफा सख्त आर्थिक प्रतिबंध बेहतर तरीके से कोरोना वायरस को लड़ने की देशों की क्षमता पर नकारात्मक असर डालेंगे।’’

इसे भी पढ़ें: लॉकडाउन में घर पर बैठे-बैठे पड़ा राखी सावंत को दिमागी दौरा, कोरोना के डर से हुई ऐसी हाल

इसने सचेत किया कि इससे उन देशों में ‘‘वैश्विक महामारी के मद्देनजर अपनी जनसंख्या को उचित उपचार देने के लिए’’ चिकित्सकीय उपकरणों की खरीदारी एवं आपूर्ति पर असर पड़ेगा जिन पर प्रतिबंध लगाए गए हैं।’’ बयान में कहा गया है, ‘‘अत: हम अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील करते हैं कि वह विकासशील देशों के खिलाफ जबरन लगाए गए एकतरफा आर्थिक प्रतिबंधों को समाप्त करने के लिए तत्काल एवं प्रभावशाली कदम उठाए।’’ अमेरिका इस साल की शुरुआत से ही प्रतिबंध हटाने की मांग खारिज करता आया है जिसके कारण कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित ईरान जैसे देशों को काफी मुश्किल पेश आ रही है। यूरोपीय संघ ने कहा कि इन प्रतिबंधों के कारण कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई को कमजोर होने नहीं दिया जा सकता। शुक्रवार को जारी इस बयान में केवल एकतरफा प्रतिबंधों का जिक्र किया गया है। इसमें उत्तर कोरिया जैसे देशों के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र के अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों का जिक्र नहीं है।

प्रमुख खबरें

भारत और रूस की साझेदारी शांति के प्रति साझा प्रतिबद्धता पर आधारित है : President Murmu

Banke Bihari Temple में हिंसक झड़प का मामला: दो सिपाहियों, चार अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी

देश का नागर विमानन क्षेत्र ‘पैरालिसिस’ जैसी स्थिति में: Ashok Gehlot

वन क्षेत्र निवासियों के दावों की सुनवाई करने वाली समिति में DLSA सदस्यों को शामिल करें: अदालत