गंभीर का केजरीवाल से सवाल, दिल्ली में विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए आपने 6 सालों में क्या किया?

By अंकित सिंह | Apr 20, 2021

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से राष्ट्रीय राजधानी में 6 दिन के लॉकडाउन का भी ऐलान किया गया है। इन सब के बीच राजनीतिक बयानबाजी भी जारी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए गौतम गंभीर ने बड़ा हमला किया है। भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने अरविंद केजरीवाल से कहा कि आपने पिछले साल से अब तक कोई भी तैयारी नहीं की है। उन्होंने कहा कि आप सिर्फ आकर भाषण देते हैं और आज कह रहे हैं कि मेरे हाथ में कुछ भी नहीं है। गंभीर ने केजरीवाल से सवाल करते हुए कहा कि आप 6 साल से मुख्यमंत्री हैं तो आपने किया क्या है? आप तो दिल्ली में विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाओं की बात करते थे। विज्ञापन को लेकर भी गौतम गंभीर ने केजरीवाल सरकार पर हमला बोला गौतम गंभीर ने कहा कि आपने विज्ञापन पर 5,50 करोड़ रुपये खर्च किए। हर न्यूज चैनल पर हर 2 मिनट में उनका विज्ञापन है। यह पैसा जनता की भलाई के लिए जाता तो दिल्ली में यह हालत नहीं होती। मुख्यमंत्री झूठे हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हैं 5000 बेड हैं और अगले 2 दिन बाद कहते हैं कोई बेड नहीं है। 

प्रमुख खबरें

Travel Tips: हनीमून का बना रहे हैं प्लान तो भूलकर भी न जाएं ये जगह, धूप और पसीने से खराब हो जाएगी हालत

Pakistan : सुरक्षाबलों ने तहरीक-ए-तालिबान के दो आतंकवादियों को मार गिराया

मतदान प्रतिशत बढ़ने पर Mamata ने जताई चिंता, EVM की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए

Odisha के मुख्यमंत्री पटनायक ने चुनावी हलफनामे में 71 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की