By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 19, 2020
पणजी। गोवा बंदगाह मंत्री माइकल लोबो ने कहा है कि मांडवी नदी से जुआघरों को स्थानांतरित नहीं किया जाना चाहिए बल्कि इस तरह के और कसीनो राज्य के अन्य नदियों में भी होने चाहिए। मंत्री की यह टिप्पणी भाजपा नीत सरकार के रुख से विपरित है क्योंकि स्थानीय लोगों के विरोध के बाद सरकार ने आश्वस्त किया था कि नदियों में जो जुआघर चल रहे हैं, उन्हें स्थानांतरित किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: राज्यसभा चुनावों में थक-हार चुके नेताओं की बजाय युवाओं पर दाँव लगाये कांग्रेस
भाजपा विधायक ने अपने बयान के पक्ष में कहा कि जुआघर (कसीनो) उद्योग गोवा की अर्थव्यवस्था में मदद करता है और रोजगार पैदा करत है। लोबो ने मंगलवार को मापुसा शहर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘ मुझे अब भी गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का बयान याद आता है कि राज्य सरकार जुआघरों से लिए गए कर पर निर्भर नहीं है। लेकिन मेरा मानना, इससे उलट है।’’ उन्होंने कहा कि जुआघर के लाइसेंस के नवीनीकरण से राजस्व आता है। इसके अलावा जीएसटी के रूप में भी उनसे राजस्व आता है।
इसे भी पढ़ें: पंजाब में स्कूल वैन में आग लगी, चार बच्चों की मौत
राज्य में अभी मांडवी नदी में इस तरह के छह जुआघर चल रहे हैं। मंत्री ने कहा कि इससे करीब 400 लोगों को नौकरी मिली है। उन्होंने कहा, ‘‘ इससे भारतीय लोगों को रोजगार मिल रहा है। हमें यह समझना होगा कि यह उद्योग रातों-रात बंद नहीं किया जा सकता।’’ मंत्री ने कहा कि उनका मानना है कि राज्य में इस तरह के और कसीनो चापोरा नदी और जुवारी नदी में खुलने चाहिए।