Gandhar Oil Refinery के शेयर 76 प्रतिशत के उछाल के साथ सूचीबद्ध

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 30, 2023

गांधार ऑयल रिफाइनरी (इंडिया) के शेयर 169 रुपय के निर्गम मूल्य से 76 प्रतिशत से अधिक चढ़कर बृहस्पतिवार को बाजार में सूचीबद्ध हुए। बीएसई पर शेयर ने निर्गम मूल्य से 74.79 प्रतिशत चढ़कर 295.40 रुपये पर शुरुआत की।

बाद में यह 103.90 प्रतिशत बढ़कर 344.60 रुपये पर पहुंच गए। एनएसई पर शेयर 76.33 प्रतिशत चढ़कर 298 रुपये पर सूचीबद्ध हुए। बाद में कंपनी के शेयर 103.57 प्रतिशत बढ़कर 344.05 रुपये पर पहुंच गए।

कंपनी का बाजार मूल्यांकन शुरुआती कारोबार में 3,011.45 करोड़ रुपये रहा। गांधार ऑयल रिफाइनरी (इंडिया) आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को गत शुक्रवार को बोली लगाने के अंतिम दिन 64.07 गुना अभिदान मिला था। कंपनी के 500.69 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 160-169 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।

प्रमुख खबरें

Ranveer Singh की Dhurandhar का बड़ा नुकसान! मिडिल ईस्ट बैन ने रोके 90 करोड़, ओवरसीज डिस्ट्रीब्यूटर ने खोली पोल

Karnataka Politics | Siddaramaiah के CM कार्यकाल का ऐतिहासिक रिकॉर्ड, नाटी चिकन दावत से जश्न की तैयारी!

जहरीली हवा और कोहरे का डबल अटैक, दिल्ली-NCR में नए साल का धुंधला स्वागत, जीरो विजिबिलिटी, फ्लाइट ऑपरेशन ठप

Rajasthan: 1.2 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ जब्त; तीन लोग गिरफ्तार