आईआईएमसी में होगा 'गांधी पर्व' का आयोजन,पूर्व संध्या पर विशेष व्याख्यान कार्यक्रम

By दिनेश शुक्ल | Sep 30, 2020

नई दिल्लीI राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151वीं जयंती के मौके पर भारतीय जन संचार संस्थान (आईआईएमसी) में गांधी पर्व का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम की शुरुआत गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर 1 अक्टूबर, गुरुवार को सायं 4 बजे एक विशेष व्याख्यान कार्यक्रम से होगी।  

 

इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात

इस कार्यक्रम में महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा के कुलपति प्रो. रजनीश कुमार शुक्ल मुख्य अतिथि होंगे तथा मुख्य वक्ता पुनरुत्थान विद्यापीठ, अहमदाबाद की कुलपति श्रीमती इंदुमती काटदरे होंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता आईआईएमसी के महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी करेंगे। इस मौके पर प्रो. द्विवेदी द्वारा स्वच्छता अभियान तथा पर्यावरण रक्षा से जुड़े संस्थान के सहयोगियों का सम्मान भी किया जाएगा। 2 अक्टूबर को सुबह 10:30 बजे आईआईएमसी परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्वांजलि दी जाएगी। इसके बाद संस्थान में पौधारोपण कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा।

प्रमुख खबरें

Swati Maliwal के जींस-कुर्ते से खुलेंगे राज! फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया

विपक्षी गठबंधन की मदद के लिए तृणमूल की ज्यादा सीटों पर जीत जरूरी : Mamata Banerjee

Malaysia Airlines Flight 370 जो 10 साल से है लापता, अब तक नहीं मिला कोई सुराग

पेरिस ओलंपिक में बालाजी या युकी के साथ जोड़ी बनायेंगे रोहन बोपन्ना