Kanpur में सट्टेबाजी व हवाला कारोबार से जुड़े गिरोह का भंडाफोड़, पांच लोग गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 23, 2026

कानपुर पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय सट्टेबाजी और हवाला गतिविधियों में कथित रूप से संलिप्त एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान लगभग दो करोड़ रुपये और करीब 62 किलोग्राम चांदी जब्त की गई।

अपर पुलिस उपायुक्त सुमित सुधाकर रामटेके ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर विशेष अभियान समूह (एसओजी) और स्थानीय पुलिस ने बृहस्पतिवार देर रात कलेक्टरगंज के धनकुट्टी इलाके में रमाकांत गुप्ता के आवास पर छापा मारा और उसे गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि अन्य गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राहुल जैन, शिवम त्रिपाठी, सचिन गुप्ता और वंशराज के रूप में हुई है। ये सभी आरोपी कानपुर के अलग-अलग इलाकों के निवासी हैं।

रामटेके के अनुसार, छापेमारी के दौरान नकदी और चांदी के अलावा मॉडम, कंप्यूटर और लैपटॉप सहित कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि भारतीय मुद्रा के साथ-साथ नेपाली मुद्रा भी जब्त की गई है।

पुलिस आयुक्त रघुबीर लाल ने घटनास्थल का दौरा कर जांच का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है ताकि अपराध के दायरे का पता लगाया जा सके और गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की पहचान की जा सके।

रामटेके ने संवाददाताओं को बताया कि पुलिस को पिछले कई दिनों से शहर में सट्टेबाजी, हवाला लेनदेन और शेयर बाजार से जुड़ी अवैध गतिविधियों को लेकर सूचनाएं मिल रही थीं।

उन्होंने कहा, ‘‘इन्हीं सूचनाओं के आधार पर छापा मारा गया, जिसके परिणामस्वरूप लगभग दो करोड़ रुपये और करीब उतनी ही कीमत की 61.86 किलोग्राम चांदी बरामद हुई।’’

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पुलिस आगरा के एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सट्टेबाज से आरोपियों के संदिग्ध संबंधों की भी जांच कर रही है, जिसका आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। उन्होंने बताया कि बरामद नेपाली मुद्रा के स्रोत की भी पुष्टि की जा रही है। रामटेके ने कहा कि पूछताछ और कानूनी कार्रवाई जारी है तथा जुटाए गए साक्ष्यों के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

प्रमुख खबरें

Top 5 Breaking News | 23 January 2026 | आज की मुख्य सुर्खियाँ यहां विस्तार से पढ़ें

भारत में T20 World Cup खेलने को तैयार थे खिलाड़ी, BCB के फैसले से Litton Das और टीम निराश

Palash Muchhalकी मुश्किलें बढ़ी! Smriti Mandhana के परिचित से 40 लाख की धोखाधड़ी का आरोप, शादी टूटने के बाद अब पुलिस केस की मार

19 Minute Video का Viral Trend बना Cyber Crime का हथियार, Privacy Leak पर है सख्त कानून