जयपुर में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, पुलिस कर रही है तीन आरोपियों की तलाश

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 01, 2022

जयपुर,  जयपुर के भांकरोटा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की से कथित सामूहिक दुष्कर्म के मामले में तीन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। अरोपी घटना के बाद से फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है। एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। जांच अधिकारी और सहायक पुलिस आयुक्त (बगरू) देवेंद्र सिहं ने बताया कि घटना रविवार की है और मामला सोमवार को दर्ज किया गया।

उन्होंने बताया कि पीडिता की मेडिकल जांच करवाकर बयान दर्ज कर लिये गये हैं और आरोपियों की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि पीड़िता के पिता की ओर से सोमवार को दर्ज शिकायत के अनुसार रविवार को राहुल, राजवीर और नक्ष ने उसकी बेटी के साथ बलात्कार किया और फरार हो गये। उन्होंने बताया कि दर्ज शिकायत के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 384, 376 (डी) और पोक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया हैं। सिंह ने बताया कि पुलिस आरोपियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है।

प्रमुख खबरें

6000 सैनिक, RDX, तोप, टैंक से होगा हमला, TTP ने पाकिस्तान के पुख्ता इलाज का पूरा रोडमैप कर लिया तैयार

Cancer Horoscope 2026: कर्क राशि वाले जातकों के लिए कैसा रहेगा साल 2026? यहाँ पढ़ें वार्षिक राशिफल

17 साल का वनवास समाप्त कर बांग्लादेश में लौटा प्रिंस, अब यूनुस की होगी छुट्टी?

Tech Tips: लैपटॉप गर्म हो रहा है? जानें कब चार्जिंग पर रखना खतरनाक हो सकता है