तेलंगाना में पुलिस मुठभेड़ में गैंगस्टर की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 08, 2016

हैदराबाद। तेलंगाना में महबूबनगर जिले के शादनगर कस्बे में पुलिस के साथ हुई गोलीबारी के दौरान माओवादी दस्ते का पूर्व सदस्य एवं गैंगस्टर मारा गया है। वह 1993 में एक पुलिस अधिकारी की गोली मारकर हत्या करने समेत अनेक मामलों में वांछित था। खुफिया पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ''स्थानीय पुलिस के साथ हुई गोलीबारी में गैंगस्टर नईमुद्दीन मारा गया है।’’ नईमुद्दीन कथित तौर पर 1993 में एलबी स्टेडियम में पुलिस अधिकारी केएस व्यास की हत्या में शामिल था। इसके अलावा भी वह अनेक आपराधिक मामलों में वांछित था।

 

अधिकारी ने बताया कि उसके उपर हत्या के अनेक मामले में हैं। इसके अलावा पिछले कुछ सालों से वह जबरन वसूली और अपहरण जैसे आपराधिक मामले में भी शामिल था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

 

प्रमुख खबरें

यूक्रेन का तीखा जवाब: पुतिन पर हमले का रूस का दावा झूठा, कोई सबूत नहीं!

खरमास में करें ये 5 खास उपाय, बदल जाएगी किस्मत, दूर होंगे सभी दुख और बाधाएं

Kerala पर DK Shivakumar के बयान से भड़की BJP, पूछा- क्या प्रियंका गांधी सहमत हैं?

Battle of Begums का चैप्टर क्लोज! एक हुईं दुनिया से रुखसत, एक सत्ता से दूर, 34 साल की लड़ाई में तिल-तिल तबाह होता रहा बांग्लादेश