विश्वनाथ दत्त को गांगुली ने किया याद, कहा- बेहतरीन प्रशासक थे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 24, 2018

कोलकाता। पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष विश्वनाथ दत्त को सोमवार को बेहतरीन प्रशासक करार दिया और याद किया कि किस तरह 1989-90 में भारत की अंडर 19 टीम की ओर से पदार्पण करते हुए उन्होंने उनका आशीर्वाद लिया था। गांगुली ने पुणे से कहा, ‘‘मुझे याद है कि अंडर 19 टीम की ओर से खेलने के लिए रवाना होने से पहले मैं उनसे मिला था। उनके ही नहीं बल्कि उनके बेटे (सुब्रत दत्ता) के साथ भी मेरा जुड़ाव काफी लंबे समय से है। इससे शून्य पैदा होगा किसी कमी पूरी करना बेहद मुश्किल होगा।’’

 

बंगाल क्रिकेट संघ ने ईडन गार्डन्स में एक गैलरी बीएन दत्त के नाम पर बनाई है। कैब अध्यक्ष गांगुली ने कहा कि उन्हें गर्व है कि वे उनके जीवित रहते उनके नाम पर गैलरी बना पाए। गांगुली ने दत्त के निधन पर कहा, ‘‘यह काफी बड़ा नुकसान है। वह कैब के ही नहीं बल्कि बीसीसीआई के भी अध्यक्ष रहे और फुटबाल से भी जुड़े हुए थे। वह बेहतरीन प्रशासक थे।’’

 

प्रमुख खबरें

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America