By Kusum | Oct 17, 2023
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पहली जीत हासिल की है। ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को सोमावार को पांच विकेट से मात देकर जीत दर्ज की। भारत और साउथ अफ्रीका से हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए ये बहुत राहत की बात है। वहीं ये मुकाबला लखनऊ के एकाना स्टेडियम में खेला गया। हालांकि, इस मैच में बारिश ने खलल डाला, लेकिन अंत में पूरा मैच हो पाया। इस मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई फैंस गणपति बप्पा मौरया पर झूमते भी नजर आए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
दरअसल, इस मुकाबले में श्रीलंका के लिए पथुम निसांका और कुसल परेरा ने मिलकर पहले विकेट के लिए 125 रनों की पारी खेली। लेकिन इसके बाद श्रीलंका की पारी एक-एक करके ढहती चली गई।
हालांकि, लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। कंगारू टीम ने 24 रनों तक डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ का विकेट गंवा दिया था। वॉर्नर ने 11 जबकि स्मिथ बिना खाता खोले ही आउट हो गए। इस दौरान मिचेल मार्श ने 52 जबकि मार्नस लाबुशेन ने 40 रनों की पारी खेली। 210 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 35.2 ओवर में पांच विकेट पर 215 रन बनाकर मैच अपने नाम किया।