By रेनू तिवारी | May 15, 2025
पहलगाम में हुए आतंकी हमले को अभी कुछ ही दिन बीते हैं। इसके जवाब में भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके के आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। इस हमले में 9 आतंकी ठिकाने नष्ट कर दिए गए। यह ऑपरेशन चार दिनों तक चला, जिसके बाद संघर्ष विराम की घोषणा की गई। दोनों देशों के बीच सीमाओं पर भले ही तनाव कम हो गया हो, लेकिन कूटनीतिक मोर्चे पर यह तनाव अपने चरम पर है। इस बीच दिवंगत अभिनेता इरफान खान का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने एक पाकिस्तानी पत्रकार को ऐसा मजेदार जवाब दिया था। लोग कह रहे हैं कि इरफान ने बिना कुछ कहे, एक जवाब के जरिए आतंकवाद को बेनकाब कर दिया था।
.........................................................................................................
जब इरफान खान को मिला पाकिस्तान का न्योता
इरफान खान ने अपने जवाब से किया था आतंक को बेपर्दा
इरफान ने न्योता मिलने पर जो जवाब दिया वो लोगों दिल जीत रहा है
लाहौर का एक पत्रकार इरफान खान से सवाल करता है,
'नमस्ते इरफान भाई, मैं ईओ, लाहौर से हूं।
पाकिस्तान में आपके बहुत सारे प्रशंसक हैं।
मेरी इच्छा है कि आप कभी पाकिस्तान आएं।'
इरफान खान ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया,
'मैं आ तो जाऊंगा, वापस आऊंगा कि नहीं?'
.........................................................................................................
एक बार फिर से श्रेयस तलपड़े और तुषार कपूर की जोड़ी
लोगों के लिए डर और हंसी का डबल डोज लेकर आ रही है
इनकी फिल्म 'कपकपी' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है.
ट्रेलर जबरदस्त है, फैंस अब फिल्म के लिए एक्साइटेड हो गए हैं
फिल्म 'कपकपी' 23 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी
.........................................................................................................
आमिर खान गुरुवार सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए
ब्लू कुर्ते संग व्हाइट धोती पैंट में लगे डैशिंग
सितारे जमीन पर के ट्रेलर लॉन्च के बाद बदला आमिर का लुक
आमिर खान की तस्वीरें अब वायरल हो रही हैं
धोती पैंट के साथ ब्लैक कलर के शूज पहने हुए थे और कैप लगाई हुई थी
.........................................................................................................
ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग करके निकले कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट
दोनों एक पार्टी के लिए ट्विनिंग करके पहुंचे
कृति और पुलकित द ग्लोरी की रैपअप पार्टी में पहुंचे थे
उन्हें ब्लैक आउटफिट में देखकर उनके फैंस बहुत खुश हो गए
कई फैंस ने दोनों के साथ फोटोज भी कराई
पुलकित ब्लैक पैंट और कोट में नजर आए
उन्होंने अपने लुक को ब्लैक शेड्स से कंप्लीट किया.
.........................................................................................................
सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में नजर आ रही रूही यानी
गर्विता साधवानी ने अपनी बिकिनी फोटोज से सनसनी मचा दी है
गर्विता साधवानी के फैंस इन तस्वीरों से नजरें ही नहीं हटा पा रहे हैं
लेटेस्ट तस्वीरों में व्हाइट कलर की बिकिनी पहने नजर आ रही हैं
बदन को कैमरे से छिपाने के लिए गर्विता साधवानी ने ब्लैक कलर के श्रग पहना है
तस्वीरों में गर्विता साधवानी मैचिंग मेकअप में नजर आ रही हैं
........................................................................................................
Explore (Bollywood News in Hindi only at Prabhasakshi